इन दिशाओं में रखें सोना और चांदी, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
आपको बतादें, कि हिंदू धर्म के अंदर Vastu का काफी ज्यादा ध्यान किया जाता है, जिसमें कि बहुत सी ऐसी चीजों और दिशाओं के बारें में बताया जाता है, जिन्हें अपने घर में रखना काफी शुभ और अशुभ भी माना जाता है. ऐसे में कई बार लोगों की आर्थिक स्थिति उतनी मजबूत नही होती है. आपको बतादें, कि Vastu शास्त्र में इसका भी एक बेहतरीन उपाय मौजुद है. दरअसल, आपके घर में ही ऐसी कुछ दिशाएं होती है, जिनमें कि अगर आप अपनी धन से संबंधी चीजों को रखते है, तो आपको कई फायदे मिल सकते है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको सोना और चांदी रखने की उन दिशाओं और जगहों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जहां पर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बन सकती है. तो आइए जानते है इनके बारें में
अपने घर में इन जगहों पर रखें सोना और चांदी
आपकेा बतादें, कि वास्तू शास्त्र के मुताबिक ये बताया जाता है, कि अगर आप सोना चांदी को अपने घर में रखते है तो इन्हें रखने के लिए हमेशा उत्तर दिशा का ही चुनाव करें. क्योंकि मान्यता के अनुसार ये कहा गया है, कि उत्तर दिशा में भगवाल कुबेर और माता लक्ष्मी का वास होता है. जिसमें कि अगर आप इस दिशा में सोना और चांदी रखते है, तो आपकी आर्थिक स्थिति तेजी से मजबूत होती है और साथ ही में आपकेा धन का लाभ भी होता है.
इस दिशा के अलावा आप उत्तर पूर्व की दिशा को भी सोना चांदी रखने के लिए चुन सकते है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस दिशा को भगवान बृहस्पति की दिशा भी माना जाता है. तो ऐसे में आप अपना सोना चांदी इस दिशा में भी अपने घर में रख सकते है जिससे कि आपको आर्थिक तौर पर फायदा होगा.