Used Car: Maruti Swift Dzire का यह मॉडल्स 3 लाख से भी कम में उपलब्ध

Picsart 24 08 11 11 03 31 731

Used Car

अगर आप भी गाड़ी खरीदना चाहते हैं लेकिन पूरा बजट न होने के कारण बार-बार अपनी खुद की गाड़ी लेने से रुक जाते हैं, तो अब आपके लिए है एक बड़ी खुशखबरी. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी बेहतरीन और शानदार गाड़ी जो आपकी अपनी खुद की, केवल ₹3,00,000 से भी काम में होने वाली हैं.

मौजूदा समय के भारतीय ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर क्षेत्र की बात करें तो, बहुत सी लग्जरियस गाड़ियां मौजूद है जो काफी उचित दामों पर लॉन्च की गई है. लेकिन इसी बीच लोग सेकंड हैंड कम चली हुई गाड़ियां लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी अच्छी कंडीशन में एकदम नई जैसी सेकंड हैंड कार लेना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के जरिए आप बहुत ही सस्ती कीमत में मिलने वाली गाड़ी को अपनी खुद की कार बना सकते है. बता दें यह गाड़ी कोई और नहीं मारुति की Maruti Swift Dzire VXI कार है. जान लीजिए इस खबर के अंदर इस मॉडल की जानकारी जो सस्ती कीमत में आपको मिल रही है.

Picsart 24 08 11 11 04 06 363

Maruti Swift Dzire VXI Price

Maruti की Maruti Swift Dzire VXI की प्राइस की जानकारी सबसे पहले आपको बता देते है. अगर आप इस गाड़ी के नए मॉडल को इंडियन ऑटो बाजार के अंदर से अभी लेते है तो आपको इसकी प्राइस पढ़ने वाली है ₹6.39 लाख रुपए तक. यह कीमत ऑन रोड होकर और अधिक हो जाती है. लेकिन आप इसको केवल सिर्फ और सिर्फ ₹2.92 लाख तक में अपना बना सकते है. इतनी कीमत में आपको यह गाड़ी अच्छी कंडीशन में कम चली हुई मिल रही है.

Picsart 24 08 11 11 04 42 772

Maruti Swift Dzire Engine

Engine की अगर बात करें तो मारुति की इस Maruti Swift Dzire में आपको K12M VVT I4 इंजन दिया जाता है. जो की डिस्प्लेसमेंट के साथ 1197 सीसी का इंजन है. यह इंजन 88.50 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहता है. इसके अलावा इस गाड़ी के अंदर आपको इसमें 4 सिलेंडर मौजूद मिलेंगे. हर एक सिलेंडर में आपको 4 वाल्व दिए जा रहे है. साथ ही बता दें आपको यह गाड़ी 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलने वाली है. यह कार फ्रंट टाइप में आपको व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम के साथ मिलेगी. इसका तगड़ा इंजन आपको 1197 सीसी के साथ है. जो 88.50 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाला है. इसका माइलेज आपको पढ़ने वाला है करीब 22.41 किमी लीटर तक का. अगर आप इस गाड़ी के सेकंड हैंड मॉडल को लेने वाले है तो ऑनलाइन इसको आप cardekho ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top