आपने बहुत सी बार देखा होगा की लोग अक्सर पुराने अखबारों को रद्दी में दें देते है. आपकेा बतादें की आप इन अखबारों का इस्तेमाल बेहतर तौर से कर सकते है. जिसमें की आप इनकी मदद से अपने घर में होत डेकोरेशन जैसी चीजें कर सकते है. इसके साथ ही आपके गार्डन से जुड़ी हुई बहुत सी परेशानियां इन अखबारों की मदद से हल की जा सकती है. तो चलिए जानते है की कैसे आप इन पुराने अखबारों का बेहतर रूप से इस्तेमाल कर सकते है जिससे की ये खराब ना हों. आइए जानते है इनके बारें में.
कम्पोस्ट में कर सकते है इस्तेमाल
बतादें की आप इन पुराने अखबारों को कम्पोस्ट में मिक्स कर इस्तेमाल कर सकते है. जिसका खाद आप अपने घर के पेड़ पौधे के लिए कर सकते है. आपको जानकारी देें दे की अखबार को जब भी आप कम्पोस्ट के साथ मिक्स करते है तो ऐेसे में आप इसे आपने पेड पौधों में डाल सकते है क्योंकि अखबार की मदद से खाद की क्वालिटी बेहतर हो जाती है वहीं खाद में आने वाली बदबू में भी राहत मिलती है.
पौधों का एक्सट्रा पानी सोखने में करें मदद
आपको बतादें की जब आप अपने पौधों में ज्यादा पानी देते है तो ऐसे में आप अखबार की मदद से उनका एक्सट्रा पानी जो है सौख सकते है. इसमें आपकेा कुछ पुराने अखबारों को लेना है जिन्हें आपने पौधों के अंदर डाल देना है जिससे की वे आसानी से पौधों के पानी को सौख सकें.
पौधों को ठंड से बचांए
आपको बतादें की अक्सर ऐसा देखा गया है की पौधे ठंड में बेजान और खराब से हो जाते है ऐसे में आप इन पौधो को अखबारांें से ढक सकते है जिससे की वें खराब ना हों.