आपको बतादें की अमेरिका के हवाई द्वीप मंे भयंकर आग देखने को मिल रही है. आग की लपट में बहुत से शहर आ चुके है. आपको बतादें की हवाई के माउई में स्थित सुरमय शहर में अभी तक 89 लोगोें की मौत को दर्ज किया जा चुका है.बतादें की ये आग अमेरिका के इतिहास की सबसे भीषण आग है. जिसनें बहुत से शहरों को अपनी चपेट में लें लिया है. आपको बतादें की माउई के दो अलग शहरों में भी इन आग की लपटे अभी तक पहुुंच चुकी है. जहां से अभी तक कोई किसी के मरनें की या मौत की खबर सामने नही आई है. दक्षिण माउई के किहेई और पहाड़ी इलाकों में भी भीषण आग से तबाही मच चुकी है. इसके साथ ही आपको बतादें की पश्चिमी माउई के इलाके में भी शुक्रवार की शाम को चैथी बार आग लगने की खबर सामने आई है. लेकिन आपको बतादें की कर्मचारियों ने इस आग को अपनी समझ से बुझा लिया था.
लाहैना शहर हुआ तबाह
आपको बतादें की आग की चपेट में आकर लहाना शहर पूरी तरह से तबाह हो चुका है. जहां पर आग की लपटों में आकर के बहुत सी गाड़िया नष्ट हो चुकी है. इसके साथ ही शहर की इमारतें भी बुरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गई है. भयंकर आग के कारण लोगों की जानें तक जा चुकी है.
सोशल मीडिया पर अमेरिका के शहरों में लगी इस भीषण आग की तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही है. वहीं आग के चलते लाहैना शहर के बहुत से हिस्सों को खाली करवा दिया गया है. हजारों लोग गायब हो चुके है जिन्हें की कुत्तों की मदद से तलाश किया जा रहा है. आपको बतादें की ये आग अमेरिका के इतिहास की सबसे भीषण आग रही है जिसने पिछले सौ सालों के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है.