आपको बतादें की अमेरिका के एक स्टेट केटुंकी में डाउनटाउन लुइसविले के रेस्तरां में एक शख्स ने भयंकर गोलीबारी कर एक आदमी की जान ले ली वहीं फायरिंग के दौरान 6 लोग घायल होे गए. बतादें की इस हादसे के बारें में जानकारी पुलिस ने दी है.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय मीडिया ने बताया है की जहां पर इस घटना को अंजाम दिया गया वहंा पर एक शख्स को मृत पाया गया है. वहीं पांच को लोगों को गोली लगी है इसके साथ ही एक आदमी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
गोलीबारी के दौरान छठा आदमी घायल पाया गया. जिसकी हालत काफी ज्यादा नाजुक बताई जा रही है. ये जानकारी स्थानीय न्यूज एंजेसी सिन्हुआ की दी हुई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट डिवीजन कमांडर मेजर शैनन लॉडर ने अपने बयान में बताया है की इस फायरिंग को रविवार की सुबह 3 बजे रेस्तरा में अजंाम दिया गया. जो की संरक्षकों और फूटपाथ पर जो लोग मौजुद थे उनके बीच में हुई थी. ऐसे में घटना के बारें में पूरी जानकारी अभी तक नही बताई गई है की आखिर किस चीज को लेकर के ये गोलीबारी की घटना को अजंाम दिया गया था. दोनो पक्षों में घटना किस तरह से शुरू हुई.
हाल ही में पुलिस इस मामलें की तफतीश में जुड़ी हुई है. इसके साथ ही आपको बतादें की अभी तक इस मामलें में किसी भी शख्स की गिरफ्तारी की रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
घटना के दौरान एक आदमी को मृत पाया गया है वहंी 6 लोग घायल होने की खबर सामने आ रही है जिसमें की पांच लोगों को फायरिंग के दौरान गोली लगी है इसके साथ ही एक शख्स की हालत काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.