UPSC Prelims Results 2024
आपकेा बतादें, कि हाल ही में 16 जून को दो शिफ्ट में ही UPSC संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से सिविल सेवा और वन सेवा आयोग के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन करवाया गया था. जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में बैठ कर के ये एग्जाम दिया था, अब उन्हें आने प्रीलिम्स के रिजल्ट का काफी बेसब्री से इंतजार बना हुआ है. ऐसे में आपको बतादें, कि अब जल्द ही उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने के लिए जा रहा है. जहां पर जल्द ही अब इस एग्जाम के रिजल्ट को अपलोड किया जाने वाला है. आइए जानते है बाकी की खबर
आपको बतादें, कि खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि आने वाले कुछ ही दिनों में यूपीएससी प्रीलिम्स के परिणामों को घोषित किया जा सकता है. हालांकि आपकेा बतादें, कि अभी तक इस बारें में केाई डेट पक्की नही की गई है. आप अपने परिणामों के बारें में यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर के चेक कर सकते है.
PDF Form में अब जल्द ही जारी होंगे नतीजे
बतादें, कि इस बार परिणामों को घोषित करने का फाॅरमेट कुछ हद तक अलग हो सकता है. बतादें, कि इस बार UPSC के Prelims Results को PDF Form में अपलोड किया जा सकता है. बतादें, कि पीडीएफ फाॅर्म में इस बार यूपीएससी के इस परिणाम में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर लिखे होंगे जिन्होनें ये प्रीलिम्स का एग्जाम पास किया होगा. इस एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवार ही आगे के मेन एग्जाम के लिए अपनी तैयारी कर सकते है.
कैसे आप चेक कर सकते है अपना रिजल्ट
UPSC की अधिकारिक वेबसाइट पर upsc.gov.in विजिट करना है.
इसके बाद से आपको व्हाट्स न्यू सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ पर जाना होगा.
जब आप इस पीडीएफ को ओपन करेंगे तो आपको इसे डाउनलोड करने का भी विकल्प मिलेगा.
आप अपना रोल नंबर इस पीडीएफ में चेक कर सकते है.
Prelims को पास करने वाले उम्मीदवार देंगे मेन्स
आपको बतादें, कि जो भी उम्मीदवार प्रीलिम्स को पार कर जाएंगे. केवल वही यूपीएससी के मेन्स एग्जाम में बैठ कर के मेन्स का पेपर लिख सकेंगे. इसके लिए ये बेहद जरूरी है, कि आप प्रीलिम्स को पहले पास करें. वहीं मेन्स के एग्जाम को पास करने के बाद इसे क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार आगे के इंटरव्यू के लिए तैयार हो जाएंगे. जहां पर मेन्स के बाद से इंटरव्यू दिया जाता है.