Upi Frauds से हो जाइये सावधान ,मिनटों में हो जायेगा अकाउंट खाली

Untitled design 2024 10 29T121103.609

Upi Frauds

Upi Frauds : वर्तमान समय में अपने भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ता ही जा रहा है सरकार भी डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए प्रोत्साहित करते हैं ऐसे में डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ने के कारण यूपीआई फ्रॉड की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है ,Upi Fraud से शिकार होने वाले लोगों की संख्या लाखों तक पहुंच गई है।

Upi Frauds करने के लिए लोग कई तरह के नए-नए तरीके बनाते हैं जिसमें वह किसी बैंक का प्रतिनिधि बनकर या ग्राहक सेवा प्रतिनिधि या फिशिंग करके इसके अलावा वह स्क्रीन मॉनिटरिंग के जरिए भी आपकी पर्सनल जानकारी को चुरा लेते हैं और आपके साथ धोखा कर सकते हैं, आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ यूपीआई फ्रॉड के बारे में जो आपके साथ हो सकती है और इसे आपको सुरक्षा बरतनी चाहिए

फेक यूपीआई बार कोड का इस्तेमाल करके

Upi Fraud

इस तरह का Upi Frauds करने के लिए स्कैमर्स के द्वारा फेक यूपीआई बार कोड का इस्तेमाल किया जाता है, इनके द्वारा इस यूपीआई बार कोड को वेबसाइट पर ले जाकर आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जाता है इनके द्वारा आपकी यूपीआई क्रैडेंशियल जानकारी को चुराने का प्रयास किया जाता है और इसके द्वारा फ्रॉड किया जाता है .

ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बनकर फ्रॉड

Untitled design 2024 10 29T121323.100

इस तरह के Upi Frauds में स्कैमर्स के द्वारा आपसे किसी ग्राहक सेवा कंपनी का प्रतिनिधित्व बनकर अथवा बैंक प्रतिदिन बनकर आपसे आपका यूपीआई पिन या आपके फोन पर ओटीपी भेजने की बात कह कर आपसे जानकारी ले ली जाती है और उनके द्वारा आपकी जानकारी को चुरा लिया जाता है और यूपीआई फ्रॉड किया जाता है .

स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके

Untitled design 2024 10 29T121130.017

इस Upi Frauds में आपकी स्क्रीन की रिकॉर्डिंग करके भी आपकी जानकारी को चुराया जाता है यह आपकी स्क्रीन में सुरक्षित की गई आपके बैंक के यूपीआई आईडी अथवा बैंक की जानकारी को ले लेते हैं और उससे आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं .

फ़िशिग Upi Fraud

Upi Frauds के लिए सबसे ज्यादा फिशिंग का ही इस्तेमाल किया जाता है इसमें स्कैमर के द्वारा आपको एक फर्जी ईमेल भेजा जाता है और जब आप इस ईमेल को ओपन करके अपनी अपने पासवर्ड को इसमें इंटर करते हैं तो वह रिकॉर्ड करके स्कैमर्स के पास भेज दिए जाते हैं और इसके द्वारा यूपीआई फ्रॉड किया जा सकते हैं .

लुभावने ऑफर्स के लिए कॉलों के द्वारा

इस तरह के Upi Frauds में आपको विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मैसेज भेजे जाते हैं और इसमें आपको अलग-अलग तरह के ऑफर देने की बात की जाती है और आपको इसका लाभ लेने के लिए कुछ पेमेंट करने का अनुरोध किया जाता है और आप ज्यादा पैसों के लालच में यह भुगतान कर देते है और फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं .

सिम क्लोनिंग के द्वारा

सिम क्लोनिंग करके भी जाल साजों के द्वारा फ्रॉड किया जा जाता है ये जालसाज आपके सिम की क्लोनिंग करके आपके upi पासवर्ड को अपने फ़ोन में मंगा लेते है और और इसके बाद पासवर्ड रिसेट कर आपके खाते की सारी जानकारी ले लेते है और आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top