Prachi Nigam: आपको बतादें, कि हाल ही में 20 अप्रैल को ही UP Board यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की गई है. जहां पर 10वीं में इस बार प्राची निगम नाम की छात्रा ने टाॅप कर दिखाया है. आपको बतादें, कि प्राची निगम ने इस बार 10वीं कक्षा में 600 नंबरों में से 591 नंबर हासिल किए है. 10वीं कक्षा के Board Exam बोर्ड एग्जाम में प्राची इस बार टाॅप पर आई है. ऐसे में उन्होनें एक इंटरव्यू के जरिए से अपनी पढ़ाई करने की कुछ टिप्स के बारें में भी बात की है, आइए जानते है
इंटरव्यू के दौरान प्राची बताती है, कि किस प्रकार से उन्होनें अपनी पूरी मेहनत के साथ 10वीं कक्षा में टाॅप किया. वही प्राची ने बताया है, कि वे आगे चलकर के इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर एक कुशल इंजीनियर बनना चाहती है. बतादें, कि Prachi Nigam प्राची निगम बाल विद्या इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर से पढ़ाई कर रही है. इस बार उन्होनें 600 में से 561 अंक हासिल किए है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि प्राची निगम के पिता जी का नाम चंद्र प्रकाश निगम है, जो कि नगर निगम के अंदर कार्यक्रत है. उन्होनें इटंरव्यू के दौरान बताया है, कि किस प्रकार से उनके मां बाप और उनके टीचर्स ने उनकी कितनी ज्यादा मदद की और जिस कारण से वे कक्षा 10 में टाॅप कर पाई है. अपनी टाॅप करने की जर्नी के बारें में बताते हुए उन्होनें बताया है, कि किस प्रकार से उन्होनें पुराने पेपर के जरिए से अपनी प्रैक्टिस को अंजाम दिया. उन्होनें बताया है, कि रोजाना वे उत्तर लिखा करती थी और रोजाना प्रैक्टिस किया करती थी. उन्होनें इस दौराप अपने माता पिता और अपने टीचर्स का बड़ा योगदान बताया है, जिन्होनें प्राची की काफी ज्यादा मदद की. उन्होनें बताया कि उन्होनें टीचर्स की मदद से ही वे कक्षा 10वीं टाॅप कर पाई है.
आज प्राची निगम के 10वीं कक्षा में टाॅप करने के बाद से उनके माता पिता, टीचर्स और उनका पूरा स्कूल उन पर काफी ज्यादा गर्व महसूस कर रहा है.