आपको बतादें की उत्तर प्रदेश में जमीन को कारोबार या फिर उद्योग को शुरू करने के लिए खरीदने पर लोगों को स्टांप शुल्क को 100 प्रतिशत भरपाई करनी होगी. इसके साथ ही बतादें की उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास और रोजगार प्रोत्साहन के चलते नीति साल 2022 में हुए बदलाव को भी अब मंजूरी दे दी गई है. बताया जा रहा है की प्रदेश में रामायण विश्वविद्यालय केसाथ ही 5 नए विश्वविद्यालय को स्थापित किया जाएगा. सरकार ने इन्हें शुरू करने के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया है.
बताया जा रहा है की शुक्रवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औद्योगिक नीति के चलते होने वाली बड़ी परियोजनाओं में दी जाने वाली सुविधाओं और रियायतों के पेश किए गए प्रस्ताव को भी सरकार ने मंजूर कर लिया है.
आपको बतादें की शुक्रवार के दिन हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में 5 नए विश्वविद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को हां कह दिया है. जिसके चलते अब आगरा में शारदा विश्वविद्यालय, बरेली में फ्यूचर विश्वविद्यालय, बिल्हौर और कानपुर में अंतरराष्ट्रीय कृषि विश्वविद्यालय साथ ही ए हापुड़ में जीएस विश्वविद्यालय जल्दी ही ओपन होने जा रहा है.