Ukraine Attacked on Russian Army with More than 60 Drone
आपको बतादें, कि हाल ही में कल के दिन यानि 19 मई को यूके्रनी सेना ने रूस पर 60 से भी ज्यादा ड्रोनों के साथ में एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. जिसमें कि आपको बतादें, कि इस हमले के दौरान Oil Refinery तेल रिफाइनरी को परिचालन केा रोकना पड़ गया क्योंकि हमला काफी बड़ा था, जिससे कि हादसा हो सकता था. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि कीव ने इस हमले के दौरान रूसी सेना पर हमले को अंजाम दिया जिसमें कि अमेरिकी, फ्रांसीसी और यूक्रेनी मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था. आइए जानते है कि कहां कहां पर इस हमले को अंजाम दिया
सबसे पहले आपको बतादें, कि यूक्रेन के तकरीबन 103 ड्रोनों को रूसी सेना के द्वारा मार गिराया गया था, जिसमें कि कम से कम 62 ड्रोनों के द्वारा हमला किया गया. वहीं इस हमले में यूक्रेन ने यूएस हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम, फ्रांसीसी निर्देशित हैमर बम और आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम का भी इस्तेमाल किया था. ऐसे में रूसी समाचार एजेंसी के हवाले से ये बताया गया था, कि क्षेत्र में मौजुद एक Oil Refinery को इस दौरान बंद कर दिया गया था, जिसमें कि इस पर हमले भी किए गए थे. खबरों के हवाले ये बात करें, तो यहां पर हमले के दौरान 6 ड्रोन पूरी तरह से तबाह कर दिए गए थे.
पिछले हमलों से काफी बड़े थे इस बार यूक्रेन के हमले
रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है, कि ये हमले यूक्रेन द्वारा किए गए कई हमलों से काफी बड़े थे. जिन्हें इस बार रूसी सेना पर किया गया है. रूसी सेना की तरफ से ये बताया गया है, कि किस प्रकार से इस बार हमले में स्टील की गेदों केा भी शामिल किया गया था.