TVS
अगर स्कूटर की बात करें तो भारत के ऑटो बाजार के टू व्हीलर क्षेत्र के अंदर आपको अलग-अलग कंपनियों के बेहतरीन स्कूटर मिल जाएंगे. अब तो भारत के टू व्हीलर सेक्टर के अंदर स्कूटर की भरमार है और हर एक कंपनी अपने बेस्ट स्कूटर ग्राहकों को देने में लगी पड़ी है.
अगर आप भी स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके दिमाग में होंडा का स्कूटर आ रहा होगा, लेकिन अब होंडा को मात देने के लिए टीवीएस टनाटन फीचर्स के साथ अपना न्यू स्कूटर पेश करने जा रहा है. यह स्कूटर टीवीएस का फेमस स्कूटर जुपिटर होगा, जो नए लुक और नए फीचर के साथ लॉन्च होगा. तहलका मचाने के लिए टीवीएस का यह नया जुपिटर नई टेक्नोलॉजी पर आधारित फंक्शन के साथ मौजूद मिलेगा. पहले के मुकाबले इसको कई सारी चीजों के अनुसार अपडेट किया गया जाने वाला है.
न्यू जूपिटर के संभावित फीचर्स
आपको बता दें, न्यू आने वाले जुपिटर के फीचर एकदम नई टेक्नोलॉजी पर आधारित होने वाले हैं ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि इस न्यू जूपिटर में आपको यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, टच स्क्रीन डिस्प्ले, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, लो फ्यूल सिस्टम, ट्रैफिक नेविगेशन, गुगल मैप की सुविधा, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, फॉग लाइट, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, राइडिंग मोड्स आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर आपको मौजूद मिलने वाले है.
TVS Jupiter के नए मॉडल में 125cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिए जाने की संभावना है, जो न केवल पावरफुल होगा बल्कि फ्यूल एफिशिएंसी भी बेहतर प्रदान करेगा। इस इंजन से स्कूटर को लगभग 9-10 PS की पावर और 10-11 Nm का टॉर्क मिलने की उम्मीद है, जिससे यह शहर के ट्रैफिक में आसानी से नेविगेट कर सकेगा और हाईवे पर भी बेहतर परफॉर्मेंस देगा.

TVS Jupiter का इंजन
नए मॉडल में आपको मिलने वाला है तगड़ा वाला 125cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन. जो देगा 9-10 PS की पावर और 10-11 Nm का टॉर्क. इसके अलावा इस TVS के न्यू Jupiter scooter में आपको माइलेज 50-55 किलोमीटर तक का मिलेगा.
कब होगा लॉन्च और क्या होगी कीमत
कीमत की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको लगभग ₹75,000 से ₹85,000 तक पढ़ने वाली है जो इसकी (एक्स-शोरूम) की कीमत है. एक्स्ट्रा चार्ज और आरटीओ चार्ज लगाकर ऑन रोड कीमत इसकी और अधिक हो जाएगी. इसके अलावा अगर इस स्कूटर के लॉन्च की बात करें तो, संभावनाएं जताई जा रही है कि इसी साल इसको लॉन्च करने की तैयारी चल रही है.