TVS Victor 125 के किलर लुक ने किया सबको आकर्षित, इंजन फाड़ू और फीचर्स एकदम लेटेस्ट

Picsart 23 10 22 09 14 55 419

नई दिल्ली : अगर आप भी कोई नई बाइक लेने की प्लानिंग में है तो मौजूद समय में आपको ऐसी कई बाइक इंडियन ऑटो बाजार में मिल जायेंगी जो अपने लुक और डिज़ाइन से सभी को लुभाने की कोशिश में है. चाहे हीरो हो या फिर होंडा हर एक बाइक कंपनी की बाइक्स की सेल जमकर हो रही है. इसी बीच टीवीएस की एक बाइक बड़ी तेजी से डिमांड में है. टीवीएस की यह बाइक एक ऐसी बाइक है जिसको लोग इसके माइलेज के लिए काफी पसंद कर रहे है.

बता दें टीवीएस की इस बाइक का नाम है TVS Victor 125 Bike है. टीवीएस द्वारा कहना है की इस बाइक का मायलेज हीरो स्प्लेंडर और बजाज प्लेटिना जैसी बाइक को भी टक्कर देगा. इसके अलावा इसमें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफ़ी अच्छे दिए गए है. वहीं इसका इंजन एकदम तगड़ा और दमदार है. आइए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी.

TVS Victor 125 Bike का धांसू तगड़ा इंजन

बात करते है सबसे पहले टीवीएस की इस बाइक के इंजन की. तो आपको बता दें इसमें आपको 125 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर BS6 OBD2 का दमदार इंजन दिया जा रहा है. जो की 6,500 आरपीएम पर 10 bhp की पावर और 4,000 आरपीएम पर 9.5nm का पिक टॉर्क जनरेट करने वाला है. माइलेज के मामले में इसमें आपको मिलेगा कम से कम 70 kmpl का तगड़ा माइलेज. जो अच्छा माइलेज देने वाली बाइक्स के पसीने निकाल रहा है.

TVS Victor 125 Bike के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

टीवीएस की इस बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से अधिक एक शानदार आपको दिए जा रहे है. सभी फीचर्स इसके डिजिटल है. अपको इसमें डिजिटल स्पीड मीटर , डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, इंजन ऑफ-ऑन बटन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.

TVS Victor 125 की कीमत

TVS Victor 125 की कीमत की जानकारी भी देते है. इस बाइक की इंडियन ऑटो बाजार के अंदर कीमत 90 हजार के आस पास से शुरू है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top