TVS Ronin 225 लॉन्च होकर मचा रही तबाही, जानें टॉप के सभी फीचर्स

tvs ronin

TVS Ronin 225

टीवीएस की बाइक्स हर एक मॉडल में टेक मार्केट के अंदर काफी अच्छी सेल्स कर रही है. अगर ऑटो बाजार के अंदर टीवीएस की बाइक्स का क्रेज देखा जाए तो खासकर युवाओं का क्रेज टीवीएस के हर एक मॉडल पर जमकर देखा जा रहा है. इसी बीच टीवीएस की TVS Ronin 225 Bike काफी सुर्खियों में है.

ये टीवीएस की TVS Ronin 225 Bike धाकड़ बाइक के साथ पेश है. इसमें आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ लेटेस्ट फंक्शन मिलेंगे. इसके अलावा इसके इंजन की अगर जानकारी दें तो इसका इंजन आपको तगड़ा और धांसू मिलेगा. जो फर्राटेदार स्पीड देगा. वहीं अगर इसकी कीमत की जानकारी दें तो इसकी कीमत एकदम बजट के साथ मौजूद है, साथ ही फाइनेंस की सुविधा भी इस TVS Ronin 225 Bike पर दी जा रही है. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 08 23 13 10 28 896

TVS Ronin 225 के फीचर्स और फंक्शन

इस टीवीएस के बाइक के मॉडल में मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी आपको पूरे विस्तार से दे देते है. इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीड मीटर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हेडलाइट के साथ टियर्डरॉप ईंधन टैंक, ब्लूटूथ, फॉग लाइट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, एलईडी डाटा एंड रनिंग लाइट्स, ऑटो मीटर और स्पीडोमीटर आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर मौजूद है.

इंजन और माइलेज की जानकारी

TVS Ronin 225 बाइक में मिलने वाले इंजन की जानकारी दें तो बता दें इसके अंदर अपको पावरफुल इंजन मिलेगा. वहीं इसका दमदार इंजन आपको 225.2 सीसी का दमदार इंजन के तौर पर मिलेगा. वहीं इसके अलावा इसके अंदर 20 ब्रेक हॉर्स पावर और 19.93 का टॉर्क उत्पन्न होगा. साथ ही इस इंजन के अंदर आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. माइलेज की जानकारी दें तो बता दें, इसमें आपको 45 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज मिलेगा.

कीमत भी जानें

कीमत की जानकारी भी जान लीजिए, बता दें इस TVS Ronin 225 बाइक को आप लगभग 1,50,000 रुपये से शुरआत कीमत से लेकर 172000 तक खरीद सकते है. यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है, जो ऑन रोड विथ टैक्स बढ़ जाती है. इसके अलावा इस बाइक पर फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है. फाइनेंस के लिए आपको बैंक द्वारा लोन लेना होगा जिसके बाद आप इसको आसान किस्त पर आराम से खरीद सकते है. लिए गए लोन पर आपको कुछ प्रतिशत ब्याज दर चुकाना होगा. साथ ही इस बाइक को लेते वक्त आपको डाउन पेमेंट भी करनी होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top