नई दिल्ली : इन दिनों युवाओं के दिलों पर क्रूजर बाइक काफी राज कर रही है. इस क्षेत्र में यामाहा से लेकर टीवीएस और बजाज तक की बाइक अपनी तगड़ी बाइक लॉन्च कर युवाओं के दिलों में जगह बनाने की कोशिश में है. इस बीच टीवीएस ने अपनी एक फर्राटेदार क्रूजर बाइक के साथ एंट्री कर बाकी सभी अन्य क्रूज़र बाइक के छक्के छुड़ा दिए हैं.
इस बार बेहतरीन और दबंग लुक के साथ टीवीएस द्वारा पेश की गई है TVS Ronin Bike. इस बाइक में आपको सभी फीचर एकदम किलर और परफेक्ट मिलने वाले हैं. वहीं इसके अलावा इसका इंजन एकदम तगड़ा और धुआंधार फर्राटे भरने के लिए दिया गया है. बाकी की इस टीवीएस बाइक की डिटेल आइए जानते हैं पूरे विस्तार से नीचे इस खबर में.
TVS Ronin Engine
इंजन की अगर बात करें तो इसमें आपको फर्राटे भरने वाला इंजन दिया गया है. इसके अंदर आपको मिलेगा एक तगड़ा वाला 225.9 सीसी का इंजन. यह इंजन 20.4 bhp की अधिकतम पावर और 19.93 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सफल रहने वाला है. इस टीवीएस की बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स जो जोड़ा गया है. इसके अलावा अगर इसके माइलेज की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें कम से कम आपको 42.95 KM तक का माइलेज मिलेगा.
TVS Ronin Price Details
बता दें, इसकी कीमत आपको ऑटो बाजार में पढ़ने वाली है 1.49 लाख रुपये की एक्सशोरूम प्राइस पर. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत शो रूम पर पढ़ने वाली 1.69 लाख रुपये तक. वहीं इस बाइक को अगर आप फाइनेंस पर लेने की सोच रहे ही तो यह सुविधा भी आपको दी जा रही है. आप फाइनेंस के प्लान के जरिए इसको डाउन पेमेंट कर अपने घर ले जा सकते है. जिसके बाद आपको ईएमआई हर महीने देनी होगी. आसान किस्त पर इस टीवीएस बाइक को अपना बनाएं और काफी सस्ते में इसको खरीदें.