TVS Ronin Bike : बाइक की अगर बात करें तो आजकल ऐसी ऐसी नई नई बाइक्स आ रही है जिसका लुक और डिजाइन लोगों के दिलों पर छाया हुआ है. अब टीवीएस ने हाल ही में लॉन्च की है अपनी एक रॉयल लुक वाली रॉयल बाइक, जो दिखने में और इंजन के मामले में रॉयल एनफील्ड के भी पसीने निकालती हुई दिखने वाली है.
पहले आपको बताते हैं इस बाइक का नाम क्या है, तो इस बाइक का नाम है TVS Ronin Bike इसके बारे में और जानकारी के लिए आपको इस खबर को अंत तक पढ़ना होगा. इसमें आप जान पाएंगे इसके इंजन के बारे में, साथ ही साथ इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी देंगे.
TVS Ronin bike का इंजन
इस फोन का इंजन आपको दमदार और पावरफुल दिया जा रहा है. इस बाइक के अंदर यानि TVS Ronin में आपको दिया गया है 225.9 सीसी एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन. यह इंजन 7,750 rpm पर 20.2 bhp की पावर और 3750 rpm पर 19.93 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
TVS Ronin bike के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अगर इस फीचर्स की बात की जाए तो इस नई TVS Ronin बाइक में आपको डिजिटल मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस मोड से लेकर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर्स, स्मार्ट Xonnect, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फाडू और बिंदास फीचर्स दिए गए है.





