TVS Raider
टीवीएस की बाइक्स इंडियन ऑटो बाजार के अंदर नए नए मॉडल के साथ पेश है. इसी कड़ी के अंदर टीवीएस ने पेश की है अपनी न्यू TVS Raider Bike जो धाकड़ इंजन के साथ मौजूद है. यह बाइक लुक और डिजाइनिंग के मामले में एकदम शानदार और डिजिटल फीचर्स और फंक्शन के साथ मौजूद है.
बात अगर TVS Raider Bike के अंदर मौजूद इंजन की करें तो इंजन इसका एकदम धांसू है जो फर्राटेदार मिलेगा जो टॉप की स्पीड देगा. इसके अलावा अगर टीवीएस राइडर के माइलेज की बात करें तो माइलेज भी एकदम टॉप का इसमें मिलेगा. इसके अलावा क्या कुछ खास है आइए जानें पूरे विस्तार से.
TVS Raider All Information
इसमें आपको सभी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. इसके अंदर अपको डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल इंट्रीमेंट्स, डिजिटल क्लस्टर, TFT कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, फॉग लाइट, एलईडी लाइट, आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर अपको मौजूद मिलेंगे.
जानें कीमत
जानकारी इस बाइक के टीवीएस बाइक की कीमत की भी आपको बता देते है. इस टीवीएस की रेडर 125 नामक बाइक के बेस मॉडल के दाम आपको टीवीएस के शो रूम पर 84,869 रुपये से शुरू मिलेंगे. जिसमें आपको ड्रम ब्रेक की सुविधा मेगा. साथ ही इस बाइक के टॉप-स्पेक SX ट्रिम नामक टॉप मॉडल आपको एक शो रूम प्राइस पर 1,04,330 तक का पड़ेगा.
जानिए इंजन
इस बाइक में अपको इंजन तगड़ा मिलेगा जो 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 3-वाल्व इंजन दिया गया है. यह इंजन 7500 rpm पर 11.2 bhp और 6000 rpm पर 11.2 nm पीक टॉर्क उत्पन्न करेगा. इसके अलावा इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ में इसको जोड़ा गया है.
जानिए कीमत की जानकारी
जानकारी अगर कीमत की करें तो इस बाइक यानी tvs की यह बाइक आपको एक लाख से ऊपर तक की पड़ेगी. यह कीमत और बढ़ जाएगी जब टैक्स और जीएसटी लगेगी तो. लेकिन अगर आप इसको फाइनेंस पर लेते है तो आपको इसकी सुविधा भी आपको टीवीएस बाइक निर्माता कंपनी द्वारा दी जा रही है. यह सुविधा आपको फाइनेंस की बैंक लोन लेने से ही मिलेगी. लोन आपका जब भी कंफर्म हो जायेगा इसके बाद आपको कुछ प्रतिशत ब्याज दर चुकाना होगा सालाना के तौर पर. इसके बाद आपको डाउन पेमेंट करें है, इसके अलावा हर महीने आपको ईएमआई यानी किस्त देनी है. यह किस्त हर महीने जमा होगी जो की 8000 से लेकर 10,000 तक की होगी. बाकी की अन्य जानकारी आप शो रूम से जाकर ले सकते है.