TVS Raider ने किया सबको क्रेजी, झक्कास इंजन के साथ लुक एकदम अमेजिंग

Picsart 23 08 15 10 50 39 219

TVS : बाइक का क्रेज युवाओं में आजकल बहुत देखा जा रहा है. इसी को समझते हुए हर एक टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी अपनी बेहतरीन और डैशिंग लुक वाली बाइक को लॉन्च कर सभी को लुभाने का काम कर रही है. इसी बीच अब टीवीएस ने भी आगे बढ़ते हुए सभी बाइक को टक्कर देने लॉन्च की है अपनी एक खूबसूरत तूफानी फीचर्स वाली न्यू बाइक.

जी हां दोस्तों अब टीवीएस ने पेश कर डाली है अपनी TVS Raider 125 Bike 2023 जिसका लुक अच्छी अच्छी बाइक्स के पसीने निकालने का काम करने वाला है. वहीं इसके अगर फीचर्स की बात की जाए तो आपको बता दें, इसमें आपको एक से बढ़कर एक शानदार बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. वहीं इंजन भी एकदम भौकाल दिया गया है.

TVS Raider 125 Bike 2023 की कीमत

बात अगर इस बाइक की कीमत की करें तो आपको बता दें इस बाइक की कीमत इंडियन ऑटो सेक्टर में 99,990 रुपये रखी गई है. यह कीमत इसकी शो रूम प्राइस है.

New TVS Raider 125 के फीचर्स

New TVS Raider 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको काफी सारे स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स दिए है. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न बाय टर्न नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, लो फ्यूल इंडिकेटर, हाई स्पीड अलर्ट आदि जैसे फीचर्स दिए है.

New TVS Raider 125 Bike का इंजन

New TVS Raider 125 के इंजन की बात की जाए तो इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक में आपको तगड़ा दमदार इंजन दिया जा रहा है. इसके अंदर आपको एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित थ्री वाल्व वाला इंजन मिलने वाला है. यह इंजन एक सिंगल सिलेंडर वाले 124.8cc के इंजन की क्षमता 7,500RPM पर 11.2bhp की अधिकतम पावर और 6,000RPM पर 11.2NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सफल रहने वाला है.

New TVS Raider 125 Bike का माइलेज

New TVS Raider 125 में आपको माइलेज कितना मिलने वाला है इसकी भी जानकारी आपको दे देते है. बता दें इस बाइक के अंदर कंपनी ने दो राइडिंग मोड्स दिए हैं. इसमें आपको पहला ईको मोड मिलता है, तो दूसरा पावर मोड मिलता है. स्पीड के मामले में टीवीएस की इस बाइक की रफ्तार 99 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने वाली है. वहीं कंपनी की माने तो यह 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. माइलेज भी आपको बता देते है, इस बाइक में आपको 67 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top