78,502 रूपए की कीमत के साथ TVS jupitor 110 की भारतीय बाजार में एंट्री

Untitled design 2024 10 29T161357.067

TVS jupitor 110

TVS jupitor 110 : TVS भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल बनाने वाली कम्पनी है जिसके स्कूटर और बाइक का लोगों के बीच काफी क्रेज रहता है ,इसकी स्कूटर अपने दमदार इंजन और जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं . अगर आप भी इस स्कूटर को लेने का सोच रहे है तो इसके बारे में पहले जान लीजिये

इंजन

TVS jupitor 110

TVS jupitor 110 के अगर इंजन की बात करे तो इंजन इसमें बहुत ही दमदार दिया जा रहा है , इसमें 103.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया जा रहा है जो की 6500 आरपीएम पर 5.9 bhp की पावर जेनरेट करता है

यह स्कूटर igo assist के साथ 5000 आरपीएम पर 9.8 एनएम का टार्क जनरेट करता है और igo assist के बिना 5000 आरपीएम पर 9.02 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करता है

फीचर्स

Untitled design 2024 10 29T161534.118

TVS jupitor 110 में igo assist फीचर दिए जा रहे हैं और इसके फ्रंट में एलईडी लाइट भी दी गई है ,इसके साथ इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिए जा रहे हैं वहीं अगर इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसके इसमें फ्रंट डिस्क और रियल ड्रम ब्रेक है इसके साथ इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी दिए गए हैं वहीं एक बाइक के अगर वजन की बात करें तो यह 106 किलोग्राम की है .

अगर इसके पीछे की बात करें तो इसमें फ्रंट फ्यूल फुल लंबी सीट दी गई है, इसमें एक मोबाइल चार्ज और पेंडेंटेड इज़ सेंटर स्टैंड दिया गया है ,इसके साथ ही इसमें डिजिटल कलर ,एलसीडी स्पीडोमीटर स्मार्टवॉच के साथ दिए जा रहे हैं ,इसके अतिरिक्त इसमें एसएमएस कॉल और डिजिटल ब्लूटूथ क्लस्टर भी दिए जा रहे हैं अगर इसके पहियों की बात करें तो इसमें 12 इंच के पहिए फ्रंट टेलीस्कोप सस्पेंशन के साथ लगाए गए हैं .

इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.1 लीटर की है और इसमें आपको 33 लीटर का अंदर स्टोरेज भी मिल जाता है, इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए है .

कीमत

TVS jupitor 110 के अगर कीमत की बात करें 73700 उसकी स्टार्टिंग प्राइस है वही इसके अलग अलग वैरिएंट्स की कीमत अलग अलग है ,इसके अलावा यह आपको सिक्स कलर ऑप्शन में मिल जाता है जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी पसंदीदा कलर सुन सकते हैं .

माइलेज की बात की जाए तो पिछले मॉडल की तुलना में या 10% अधिक माइलेज देता है लंबी दूरी के लिए आपके लिए यह स्कूटर काफी बेहतर साबित हो सकती है , यह 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है माइलेज के मामले में यह गाड़ी बहुत जबरदस्त है .

कलर ऑप्शन

Untitled design 2024 10 29T161423.960

TVS jupitor 110 आपको 6 कलर ऑप्शन में मिल जाएगी जिसमें डॉन ब्लू मैट, गैलेक्टिक कॉपर मैट, टाइटेनियम ग्रे मैट, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस और मेट्योर रेड ग्लॉस कलर शामिल हैं , यह स्कूटर आपको चार वैरिएंट्स में मिल जायेगा- ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम एसएक्ससी और डिस्क एसएक्ससी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top