TVS Jupiter 2024
ऑटो बाजार के अंदर कई सारे स्कूटर अपनी सेल से कमाल करते हुए दिख रहे है. सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर जानें तो होंडा का स्कूटर इस मामले में सबसे आगे है. इसी बीच इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्टर में होंडा स्कूटर तक को मात देने आ गया है टीवीएस मोटर्स का TVS Jupiter 2024 स्कूटर. टीवीएस का यह टीवीएस जूपिटर 2024 स्कूटर भी काफी चर्चा में बना हुआ है. यह स्कूटर जमकर बिक्री कर रहा है इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ इसका इंजन परफॉर्मेंस भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. कहा तो यह तक जा रहा है कि यह स्कूटर अब ऑटो बाजार के अंदर होंडा को काटे की टक्कर दे रहा है.
इस न्यू TVS Jupiter 2024 में ग्राहकों को लुभाने के लिए टीवीएस द्वारा इसको अलग अलग रेंज में पेश किया गया है. इसमें मिलने वाले सभी फंक्शन भी एकदम जबरदस्त और न्यू टेक्नोलॉजी वाले है. अगर आप इसको खरीदने वाले है तो जानिए इसकी कीमत और बाकी की अन्य सारी जानकारी.
TVS Jupiter 2024 के फीचर्स जानें
टीवीएस मोटर द्वारा उतारे गए नए टीवीएस जूपिटर 2024 स्कूटर के फीचर की अगर बात की जाए तो इसमें आपको सभी नई टेक्नोलॉजी पर आधारित वाले फीचर मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, फ्यूल गेज, फॉग लाइट, ब्रेक लाइट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, आदि जैसे सभी फीचर इसमें मौजूद है.
TVS Jupiter 2024 का तगड़ा इंजन और बेहतरीन मायलेज
TVS के TVS Jupiter 2024 के अंदर मिलने वाले इंजन की अगर बात करें तो इसमें आपको 109.7 सीसी तक का इंजन दिया जायेगा,जो 7.77 बीएचपी की पॉवर और 8.8 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में सहायक है. मायलेज की अगर बात करें तो इसमें आपको 45kmpL तक का माइलेज मिलने वाला है.
TVS Jupiter 2024 की कीमत भी जानिए
TVS Jupiter 2024 की अगर कीमत के बारे में जानकारी दें तो आपको बता दें, इस स्कूटर की कीमत आपको टीवीएस के शो रूम पर 92,988 रुपए तक पड़ेगी. जो ऑन रोड बढ़ खाएगी. लेकिन अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो इस स्कूटर को लेने के लिए आपको 4,649 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा. साथ ही 3 साल के लिए 10% ब्याज दर बैंक को देना है. इसके बाद आपको कुल 3,190 रुपए के मंथली EMI देनी है. यह फाइनेंस ऑफर आपको जब ही दिया जाएगा जब आपका बैंक द्वारा लोन पूरी तरीके से कंफर्म हो जाएगा.