TVS Jupiter 110
दोस्तों बहुत दिनों से टीवीएस के एक स्कूटर की चर्चा इंटरनेट पर वायरल हो रही थी. यह स्कूटर टीवीएस का कोई और नहीं बल्कि TVS Jupiter 110 स्कूटर था. जिसको आज टीवीएस मोटर्स द्वारा इंडियन ऑटो बाजार की टू व्हीलर क्षेत्र के अंदर लॉन्च कर दिया गया है.
डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ टीवीएस ने इसको लोगों के दिलों पर राज करने के लिए उतारा है. साथ ही दावा तो यह भी किया जा रहा है कि टीवीएस का यह धांसू इंजन वाला स्कूटर सीधी टक्कर इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर Honda Activa को देने वाला है. अगर लॉन्च हुए TVS Jupiter 110 स्कूटर की पूरी डिटेल्स से बात करें तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा. तो आइए जानते है लॉन्च हुए TVS Jupiter 110 स्कूटर की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
TVS Jupiter 110 की कीमत जानें
सबसे पहले आपको यह बता देते है कि इस लॉन्च हुए टीवीएस के TVS Jupiter 110 स्कूटर को कितने प्राइस में लॉन्च किया गया है. इसको भारत के ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर 77,000 रुपए की (एक्स-शोरूम) के साथ पेश किया गया है. यह कीमत और अधिक हो जाएगी टैग लगने के बाद. अगर आप इसको पूरे पैसे देकर नहीं लेना चाहते तो आपको इस पर टीवीएस मोटर्स द्वारा फाइनेंस की सुविधा भी दी गई है. लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक से लोन लेना होगा. यह लोन कंफर्म होने के बाद ही आप फाइनेंस की सुविधा का लाभ ले सकते है. जिसके बाद आपको हर महीने EMI भरनी है.
सभी डिजिटल फीचर की जानकारी
सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर इसके अंदर आपको दिए जाते है. जानकारी के अनुसार आपको बता दें लॉन्च हुए इस न्यू TVS के TVS Jupiter 110 स्कूटर के अंदर आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइट्स, फॉग लाइट्स, दो टर्न इंडीकेटर्स, साइड स्टैंड, माउंटेड फ्यूल-टैंक, दो हेलमेट रखने का स्पेस, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, नेविगेशन, डिस्क ब्रेक आदि जैसे सभी फीचर दिए गए है.
टीवीएस जूपिटर स्कूटर इंजन परफॉर्मेंस
इस टीवीएस के TVS Jupiter scooter के अगर इंजन की बात करें तो इसके अंदर आपको बेहतरीन Engine दिया है, जो आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा. इसमें आपको 109.7cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 7.77bhp की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. साथ ही बता दें यह स्कूटर आपको CVT गियरबॉक्स को साथ जोड़ा हुआ दिया जा रहा है.