TVS iQube
अगर आप तलाश कर रहे है एक ऐसी स्कूटी की जो इलेक्ट्रिक हो और लंबी रेंज दें तो अब कई स्कूटर पेश हो चुके है इंडियन ऑटो बाजार के अंदर. इसी बीच अब आ चुका है एक नया स्कूटर जिसका नाम है TVS iQube Electric Scooter यह एक ऐसा स्कूटर है जिसका लुक और डिजाइन एकदम मस्त और जबरदस्त है. इसमें आपको फीचर भी एक से अधिक एक मौजूद मिलेगा.
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम स्मार्ट है. इसके अलावा अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले बैटरी रेंज की बात करें तो इसका बैटरी रेंज एकदम शानदार और लेटेस्ट रहेगी जो ज्यादा से ज्यादा पॉवर देगी. इसके अलावा और क्या खास मिलेगा आयेगा जानते है पूरे विस्तार से.
जानिए बैटरी
अगर आप इस TVS iQube में मिलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की जानकारी दें तो बता दें, इसमें आपको धाकड़ वाली बैटरी मौजूद मिलेगी जो 2.2 Kwh इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अपको दी जा रही है. इसके अलावा इसमें आपको 17,000 रुपए तक का छूट वाला ऑफर दिया जा रहा जो की फेस्टिवल सीजन के तौर पर आपको मिल रहा है. इसके अलावा बता दें, इस TVS iQube में एक 3.4 Kwh इलेक्ट्रिक स्कूटर वाली बैटरी भी मौजूद मिलेगी.
रेंज की जानकारी
रेंज की अगर जानकारी दें तो बता दें, इस टीवीएस के स्कूटर में अपको रेंज भी एकदम दमदार मिलेगी. यह TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर अपको 3 kW की एक बीएलडीसी हब मोटर दी जा रही है जो करें 4 kW से ज्यादा की पिक पावर और 140 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहती है. इसके अलावा इस मोटर के साथ साथ ही इस स्कूटर में 2.2 kWh और 3.4 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी जा रही है. जबकि इसके 2.2 kWh बैट्री पैक के साथ यह स्कूटर 75 km/Hr की टॉप स्पीड देगा और 75 km तक की रेंज भी देगा. जबकि 3.4 kWh बैटरी पैक के साथ अपको यह टॉप स्पीड देगा 78 km/Hr की टॉप स्पीड और 100 km तक की रेंज आराम से.
जानिए कीमत
कीमत की जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत आपको टीवीएस के शो रूम पर आपको पढ़ने वाली है लगभग 95 हजार से शुरू. यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है जो ऑन रोड होकर और अधिक हो जाती है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेते है तो आपको इसपर लेने के लिए बैंक से लोन लेना होगा जिसपर अपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर चुकाना होगा. जिसके बाद आपको ईएमआई देनी होगी.