TVs iQube Electric Scooter
खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ बेहतरीन लुक में आज के समय में कौन स्कूटर नही लेना चाहता. अगर आप भी एक बेस्ट स्कूटर की तलाश कर रहे है तो अब आ गया है एक न्यू स्कूटर जो के पेट्रोल वाला स्कॉटर नही बल्कि Electric Scooter है. जी हां दोस्तों आपको बता दें इन दिनों भारत के ऑटो बाजार के टू व्हीलर क्षेत्र के अंदर पेट्रोल वाले स्कूटर को छोड़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए देखी जा रही है.
इसी डिमांड को देखते हुए अब एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लंबी रेंज के साथ इंडियन ऑटो बाजार में उपलब्ध है. इस स्कूटर की डिमांड इतनी बढ़ रही है कि लोग सिर्फ और सिर्फ इस पर ही निगाहें गड़ाए हुए हैं. यह स्कूटर किसी और स्कूटर कंपनी का नहीं बल्कि टीवीएस का TVs iQube Electric Scooter है. इसमें आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भर भर के मिलेंगे. साथ ही साथ इसमें आपको डिजिटल वर्क करने वाले डिजिटल फीचर दिए जा रहे है. इसके अलावा और क्या खास होने वाला है इसकी बैटरी, मोटर और रेंज क्या रहेगी आइए जानते है इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से.
TVs iQube Electric Scooter All Features Information Details
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दें तो बता दें, इसके अंदर अपको डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, लो बैटरी इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर मौजूद मिलेंगे.
बैटरी एंड टॉप स्पीड
अगर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर मिलने वाली बैटरी की जानकारी दें तो इसकी बैटरी आपको एकदम धाकड़ और सॉलिड मिलेगी. यह बैटरी आपको इसके अंदर 3.4 किलोवाट की बैटरी के तौर पर मिल रही है, जो आपको फुल चार्ज होने के बाद 100Km तक की रेंज देने वाली है.
जबकि इसके अलावा इसमें आपको एक और बैटरी 5.1 किलोवाट की बैटरी के तौर पर मिल रही है इसके दूसरा मॉडल में, अगर आप इसे फुल चार्ज कर लेते है तो यह स्कूटर आपको फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की रेंज देगा. इसकी आओ फुल चार्ज करीब 4 घंटे में कर सकते है. वहीं इसके टॉप स्पीड की अगर बात करें तो, iQube Electric Scooter की टॉप स्पीड आपको 3.4 किलोवाट की रहने वाली है.
जानें कलर ऑप्शन
कंपनी ने इस टीवीएस के TVs iQube Electric Scooter के एक नहीं बल्कि 4 कलर वेरिएंट दिए है. इसमें आपको कोरल सैंड सैटिन, कॉपर ब्रोंज मैटे, टाइटेनियम ग्रे मैटे और स्टार लाइट ब्लू कलर कलर ऑप्शन मिलेंगे.
कीमत की जानकारी
अगर कीमत की अगर जानकारी दें तो इसकी कीमत शोरूम प्राइस पर पढ़ने वाली है 94 हजार से शुरू.