TVS Apache RR 310 ने अपने स्पोर्टी लुक से मचाया बवाल, कीमत मात्र 2.75 लाख रूपए

Untitled design 2024 11 21T224706.801

TVS Apache RR 310

TVS Apache RR 310 टीवीएस की एक शानदार बाइक है जो स्पोर्टी लुक में पेश हुई है ,इसे टीवीएस ने बीएमडब्ल्यू मोटरोड के साथ मिलकर बनाया है ,जिसमे काफी शक्तिशाली और दमदार इंजन दिया गया है ,अपने स्पोर्टी लुक के कारण यह युवाओ द्वारा काफी पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल है।

इंजन

Untitled design 2024 11 21T224857.472

TVS Apache RR 310 में काफी दमदार इंजन दिया जा रहा है इसमें 312.2 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, इसमें आपको चार रीडिंग मोड दिए जा रहे हैं ,यह 9800 आरपीएम पर 38 ps की पावर जेनरेट करता है और 6900 आरपीएम पर 29 nm का टार्क जनरेट करता है इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जा रहे है .

माइलेज

Untitled design 2024 11 21T224808.655

TVS Apache RR 310 आपको काफी अच्छा माइलेज देती है जो शहरों में 33.01 kmpl का माइलेज देती है और हाईवे पर 34.45 kmpl का माइलेज देती है इसे एक बार फुल टैंक कर आप 330 से लेकर 350 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर पाएंगे, वहीं अगर इसकी फ्यूल टैंक क्षमता की बात की जाए तो इसमें 11 लीटर का फ्यूल आ सकता है .

फीचर्स

TVS Apache RR 310

TVS Apache RR 310 में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं इसमें अंदर 5 इंच का वर्टिकल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल सिस्टम दिया जा रहा है जिसमें आपको कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया जा रहा है. इसके अलावा इसमें आपको गियर शिफ्ट इंडिकेटर ,स्टेटस रिपोर्ट ,इंजन का तापमान ,ड्यूल ट्रिप मीटर ,ओवर स्पीड वार्निंग सहित कई सारे फीचर्स शामिल किए गए है .

सेफ्टी फीचर्स

TVS Apache RR 310 में कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं आपको इसमें कॉर्नरिंग एबीएस सिस्टम दिया जा रहा है जो की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का एक उन्नत रूप होता है यह आपकी गाड़ी को मोड़ने के समय होने वाली अस्थिरताओं को नियंत्रित करता है . इसके अलावा इसमें कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर ,आरटी-डीएससी ,व्हीली कंट्रोल ,डिसेंट कंट्रोल ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित कई सारे सुरक्षा सिस्टम दिए गए हैं .

कीमत

TVS Apache RR 310 के अगर कीमत की बात की जाए तो यह आपको शुरुआती कीमत 2.75 लाख रुपए में मिल जाएगी जो कि इसकी दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत है। इसके अलावा इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.97 लाख रुपए की है.

यह आपको तीन वेरिएंट में मिलने वाली है और इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है. इसमें रेसिंग रेड (क्विक शिफ्टर के बिना ), रेसिंग रेड (क्विक शिफ्टर के साथ) और बॉम्बर ग्रे वेरिएंट मिलने वाले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top