Bajaj Pulsar NS125 New Bike : आज आपको बताने जा रहे है टू व्हीलर सेक्शन के ऑटो सेक्टर के बारे में, ऑटो सेक्टर में अगर बाइक की बात करें तो दिन-ब-दिन कोई ना कोई नई स्पोर्ट्स बाइक चमकती और धमकती नए नए फीचर्स के साथ आ रही है. आजकल युवा भी स्पोर्ट्स बाइक लेने की जिद पर है. इसी को देख के सभी बाइक कंपनियां कुछ अलग तरह की स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करती हैं, जो लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आए.
इसी बीच इसी के चलते ही अब लॉन्च हुई है ऐसी बाइक जिसका लुक सभी स्पोर्ट्स बाइक को पीछे करता दिख रहा है. कंपनी ने इस बाइक का लुक और डिज़ाइन एकदम हटके और बेहतरीन दिया गया है.
ज्यादा चर्चा करने से पहले आपको इस बाइक का नाम बता देते है. इस बाइक का नाम है Bajaj Pulsar NS125 New Bike, अगर हम इसके फिचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी दिए जा रहे है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में फुल जानकारी फुल विस्तार से. साथ ही साथ इस बिंदास बाइक की कीमत भी नीचे आपको खबर में बताते है.
Bajaj Pulsar NS125 New Bike की कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत आपको टू व्हीलर सेक्टर में लगभग 1.59 लाख रुपये तक की पढ़ने वाली है. यह कीमत इसकी शो रूम कीमत है.
Bajaj Pulsar NS125 New Bike का इंजन
अगर इसके इंजन की बात कारें तो इस Bajaj Pulsar NS125 New sport’s बाइक में आपको दिया जायेगा पावरफुल और सॉलिड इंजन. यह इंजन एक ऐसा इंजन है जिसमें आपको 124.45cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलने वाला है. माइलेज के मामले में भी यह बाइक आपको 65 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सफल रहने वाली है.
वहीं इस बाइक के पावर जेनरेट की बात करें तो इस बाइक में आपको 11.99PS की पॉवर और 11Nm का टार्क, 0.19PS की पॉवर और 0.2Nm का टार्क जेनरेट मिलने वाला है.
Bajaj Pulsar NS125 New Bike के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानिए
हम आपको बता दे की न्यू Bajaj Pulsar NS125 मे आपको मिलेगा सब कुछ अपडेट और न्यू. जैसे की इसमें आपको मिल रहा है फोन कनेक्टिविटी सिस्टम, स्टाइलिश हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और ट्विन एलईडी टेल लैंप, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन आदि. जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे.