TVS Apache RTR 160 4V New Variant : आजकल टू व्हीलर सेक्शन में नौजवान लड़के स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने होते दिख रहे हैं. इसी बात को समझते हुए हर एक टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी, युवाओं की डिमांड को ध्यान में रखकर अपनी नई नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है.
दिन-ब-दिन जिस तरह से किलर लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड बढ़ रही है. उसी तरह से हर एक बाइक कंपनी अपनी नई नई पेशकश कर ग्राहक को लुभाने की कोशिश में है. इसी को देख के अब टीवीएस कहां पीछे रहने वाली थी. अब टीवीएस ने भी अपनी एक बाइक को अपडेट कर न्यू लुक में पेश कर डाला है.
बता दें, टीवीएस ने अब अपनी नई TVS Apache RTR 160 4V New Variant को पेश किया है. Tvs की इस बाइक का लुक काफी अट्रैक्टिव है, इसको देखकर हर कोई इसको लेने की प्लानिंग में है. चलिए बताते हैं आपको टीवीएस की इस न्यू बाइक के सभी लेटेस्ट और फुल्ली डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी.
TVS Apache RTR 160 4V New Variant Powerful Engine
इस बाइक के इंजन की अगर बात करें तो इस बाइक में आपको मिलने वाला है 159.7 cc का एयरकूल्ड इंजन. जो एकदम पावरफुल और एकदम सॉलिड है.
TVS Apache RTR 160 4V New Variant Features
फीचर्स के मामले में इसमें आपको कई बेहतरीन और प्रशंसनीय Features दिए जा रहे है. फ्यूल टैंक की कैपेसिटी इस बाइक के अंदर आपको 12 लीटर के टैंक के साथ मिल रही है. वहीं डिजिटल फीचर्स में आपको इसके यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए है.
TVS Apache RTR 160 4V New Variant Price
कीमत की अगर जानकारी दें तो इस बाइक की कीमत आपको शो रूम पर 1.23 लाख रुपये से लेकर 1.31 लाख रुपये की कीमत तक मिलेगी.





