नई दिल्ली: आज के समय में हर एक युवा यही चाहता है कि उसके पास अपनी खुद की एक बाइक हो. अगर अब बाइक की बात आ ही गई है तो आपको बता दें ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में एक से एक बढ़कर एक गुड लुकिंग बाइक मौजूद है. युवा पीढ़ी भी किलर लुक वाली धांसू इंजन के साथ डिजिटल फीचर्स वाली बाइक लेना ही पसंद कर रहे है.
ऐसे में टू व्हीलर सेक्शन में टीवीएस की टीवीएस अपाचे खूब दनादन बिक रही है. अगर आप भी टीवीएस की टीवीएस अपाचे लेने वाले है तो हम आपके लिए एक ऑफर लेकर आए है जिसके तहत आप कम बजट में एकदम नई कंडीशन वाली सेकंड हैंड बाइक टीवीएस अपाचे को घर ला सकते है.
TVS Apache RTR 160 की कीमत जानें
अगर इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो इस टीवीएस अपाचे (TVS Apache) स्पोर्ट्स बाइक की कीमत आपको ऑटो सेक्टर के भारतीय बाजार में लगभग पढ़ने वाली है 1.18 लाख रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये की कीमत तक. जो की इसकी शो रूम प्राइस कीमत है. लेकिन अगर आप इतने बजट में बाइक नहीं खरीद सकते तो अब आपके लिए हम ऑफर लेकर आए हैं, जहां पर आप अच्छी कंडीशन वाली tvs की बाइक टीवीएस अपाचे की सस्ते में ले सकते हैं. आइए जानते हैं कहां से सस्ती और अच्छी कंडीशन वाली सेकंड हैंड टीवीएस अपाचे मिलेगी आपको.
सस्ते में यहां से लें Second Hand TVS Apache RTR 160
OLX वेबसाइट पर टीवीएस अपाचे (TVS Apache) बाइक का एक मॉडल लिस्ट किया गया है. जो कि 2015 मॉडल है. यह मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है जो की काफी अच्छी कंडीशन में दिख रहा है. बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर आपको इसका दिल्ली का मिलेगा. बाइक की कीमत आपको इस वेबसाइट पर 25 हजार रुपये रखी गई है.
वहीं दूसरा ऑफर दूसरी वेबसाइट यानि कि DROOM वेबसाइट पर दिया गया है. यहां आपको टीवीएस अपाचे (TVS Apache) बाइक का 2016 मॉडल मिलने वाला है. इसका रजिस्ट्रेशन भी आपको दिल्ली नंबर पर मिलेगा. यहां इस बाइक की कीमत केवल 30 हजार रुपये रखी गई है.