TVS की Apache RR 310 ने ऑटो सेक्टर में मचाई धूम, लुक और इंजन देख बौखलाए सब

Picsart 23 08 19 15 05 29 340

नई दिल्ली : आजकल तगड़े इंजन के साथ-साथ सॉलिड बॉडी और खतरनाक लुक और डिजाइन वाली बाइक का क्रेज काफी देखा जा रहा है. ऐसे में सभी बाइक निर्माता कंपनियां अपनी अपनी बेहतरीन बाइक लॉन्च कर सभी को लुभाने की कोशिश में है. इसी काफी के टीवीएस ने भी एक ऐसी धुआंधार धमाकेदार बाइक लॉन्च की है कि ऑटो सेक्टर में यह बाइक पूरी तरीके से धूम मचा रही है.

इस टीवीएस की बाइक का नाम है TVS Apache RR 310 Bike. इस बाइक का टीजर लॉन्च होते है लोगों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. इसमें मिलने वाला इंजन काफी जबरदस्त दिया गया है. वहीं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी न्यू और लेटेस्ट बेस है. पूरी जानकारी आइए जानते है नीचे इस खबर में पूरे विस्तार से.

TVS Apache RR 310 Engine

TVS Apache RR 310 Bike इंजन के मामले में एकदम तगड़ी रहने वाली है. इस बाइक में आपको 312सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला है, जो 34 बीएचपी का पॉवर व 27.3 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करने ने सक्षम है.

TVS Apache RR 310 Features

फीचर्स के मामले में यह बाइक नए नए और आधुनिक नई टेक्नोलॉजी पर बेस फीचर्स पर दी जा रही है. डिजिटल फीचर्स के मामले में उसने आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल स्पीड मीटर जैसे तमाम फीचर्स दिए जायेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top