TVS Raider 125 Bike : टीवीएस मोटर की एक बाइक इन दिनों टू व्हीलर सेक्शन में काफी अच्छी सेल्स के मामले में देखी जा रही है. यह नई टीवीएस की बाइक बाकी अन्य सभी बाइक्स को पीछे करती दिख रही है. अगर आप भी जानना चाहते है कि इस खबर में हम टीवीएस की कौनसी बाइक की जानकारी आपको दे रहे है तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ें.
आपको बता दें, इस खबर में जिस टीवीएस की बाइक की जानकारी हम आपको दे रहे है, इस बाइक का नाम है TVS Raider 125 Bike, अगर हम इसके फिचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दे तो इसके फीचर्स भी आपको एकदम बिंदास मिलने वाले है. साथ ही इस बाइक में आपको धांसू दमदार इंजन भी मिल रहा है. आइए जानते है पूरी जानकारी इस बाइक की.
TVS Raider 125 Bike के फीचर्स जानें
इसके फीचर्स की अगर बात की जाये तो इस टीवीएस मोटर की TVS Raider 125 बाइक में आपको मिलने वाले है तमाम डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स. इस बाइक के अंदर आपको फीचर्स के तौर पर एलईडी डीआरएल के साथ एक LED Headlight, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, एक LEDटेललाइट, डिजिटल डिस्प्ले, 2 राइडिंग मोड, Digital स्पीडोमीटर, Digital ट्रिपमीटर, Bluetooth कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट फंक्शन, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे सभी जबरदस्त फीचर्स दिए गए है.
TVS Raider 125 Bike का इंजन जानें
इस कार के इंजन की अगर बात करें तो इसTVS Raider 125 बाइक में आपको 124.8 सीसी का एयर और ऑयल कूल्ड, 3V इंजन मिलने वाला है. यह इंजन 8.37 kW की पावर और 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहने वाला है.
TVS Raider 125 Bike की कीमत जानें
अगर इसकी कीमत की बात की जाये तो इस नई TVS Raider 125 बाइक की कीमत बाजार के अंदर आपको 99,990 रुपये की पढ़ने वाली है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है.