नई दिल्ली: भारतीय बाजार में इन दिनों स्पोर्ट्स और क्रूज़र बाइक की डिमांड काफी देखी जा रही है. खासकर युवा गुड लुकिंग और सॉलिड बॉडी वाली क्रूज़र बाइक लेना ही पसंद कर रहे है.
इसी डिमांड को देखते हुए अब ऑटो सेक्टर में सभी टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनियां. अपनी अपनी नई नई स्पोर्ट्स और क्रूज बाइक उतारने की तैयारी में लगी हुई है. इसी कड़ी में टीवीएस ने भी सबके होश उड़ाते हुए. अपनी पहली और एक दम न्यू क्रूज़र बाइक मार्केट में लाकर आग लगा दी है. ये बाइक खासकर युवाओं की चॉइस को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है.
आपको बता दें टीवीएस मोटर ने पहले बार क्रूज़र बाइक सेगमेंट में धांसू एंट्री कर. इस बाइक को लॉन्च कर डाला है. इस बाइक का नाम TVS Zeppelin R रखा गया है.
आपको बता दें ज्यादातर क्रूज़र बाइक की कीमत काफी ज्यादा होती है. और इंडियन मार्केट में भी लाखों रुपए की तादात में क्रूजर बाइक मौजूद है. इस गाड़ी के महंगे होने के कारण ज्यादातर लोग इस गाड़ी को खरीदने का बस सपना ही देखते हैं. लेकिन टीवीएस मोटर्स ने अपने ग्राहक को समझते हुए. और उसकी जेब का ख्याल रखते हुए. स्कूटर की कीमत में ही यह न्यू टीवीएस (TVS Zeppelin R) बाइक को उतार डाला है.
TVS Zeppelin R के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक. टीवीएस की इस क्रूजर बाइक की अभी टेस्टिंग चल रही है. जल्दी कंपनी द्वारा इसे भारतीय सड़कों पर उतरने का फैसला कर दिया जाएगा.
बात अगर इस बाइक में मिलने वाले इंजन की करें तो. इसमें आपको 225cc की सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध मिलेगा. ये इंजन एक माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के दिया गया है. ये इंजन 48 वॉल्ट की लीथियम आयन बैटरी के साथ आयेगी. जिसकी 20 Bhp की पावर की क्षमता होगी. और 19.93 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में वह सक्षम होगी.
TVS Zeppelin R में कलर ऑप्शन
TVS Zeppelin R बाइक के कलर ऑप्शन की बात करें तो. इसमें आपको 6 कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी कंपनी द्वारा नहीं बताई गई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की. इस बाइक को 2024 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा. जैसे ही इस बाइक को लॉन्च होने की कोई जानकारी मिलेगी. वैसे ही जानकारी हम आप तक पहुंचा देंगे.