मणिपुर के बाद से अब त्रिपुरा में भी बढ़क चुकी है हिंसा
त्रिपुरा में हाल ही में हुई हिंसा ने राज्य को हिला कर रख दिया है. मणिपुर में भड़की हिंसा के बाद त्रिपुरा में भी उपद्रवियों ने आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इस हिंसा में कई घर और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे स्थानीय लोग भय और असुरक्षा की स्थिति में हैं.
खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है कि, हिंसा की शुरुआत एक स्थानीय विवाद से हुई, जिसने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया. इस विवाद ने जातीय और सांप्रदायिक रंग पकड़ लिया, जिसके बाद हालात नियंत्रण से बाहर हो गए. स्थानीय प्रशासन ने तुरंत पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया, लेकिन तब तक उपद्रवी कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी कर चुके थे.
नारायणपुर में 11 दुकानों में लगाई गई आग
आपको बतादें, कि खबरों के हवाले से बताया जा रहा है कि प्ररांभिक जांच के दौरान ये सामने आया कि तकरीबन 6 घरों के अंदर आग लगाई गई थी. इसके अलावा 11 दुकानों को आग के हवाले छोड़ दिया गया. वहीं कुछ दुकानों लूट पाट की खबरें भी सामने आई है. दो बाइक्स् को भी आग में जलाया गया है. राज्य के अंदर माहौल के अंदर काफी नाजुक बने हुए है. जहां पर लोगों को अपने घरों से निकलने में भी अब डर का सामना करना पड़ रहा है.
तुरंत कार्रवाई से रूकी हिंसा
बतादें, कि राज्य में प्रशासन की तुरंत कार्रवाई के बाद से हिंसा को और ज्यादा बढ़ने से रोका गया है. बताया जा रहा है, कि हिंसा के दौरान तकरीबन 20 दुकानों को नुकसान पहुंचा है. जहां पर कई वाहनों में भी आग लगाई गई है. वहीं 30 कार्ड क्षेत्र के अंदर भी 20 घरों में आग लगाने की खबर सामने आई है. हाल ही में पुलिस हालातों को नियंत्रण में लाने का पुरा प्रयास कर रही है, जिससे कि राज्य के अंदर कोई और ज्यादा नुकसान ना हो.