आपको बतादें की देश केें व्यापार में इस समय काफी ज्यादा घाटा देखा जा रहा है. बताया जा रहा है की देश की घरेलू मांग में आ रही कटौती के चलते और चीजों के दामों में घटाव की वजह से भारत के इंपोर्ट बिल में काफी कमी देखी गई है. बतादें की अप्रैल में देश का घाटा 15.24 अरब डाॅलर का रहा. वहीं बात करें अगर इंपोर्ट की तो भारत से विदेशों में इंपोर्ट का आकड़ा 49.90 अरब डाॅलर का दर्ज किया गया है. मार्च के महीनें में ये व्यापार घाटा 19.73 अरब डाॅलर तक का दर्ज किया गया. 15 मई यानि कल काॅमर्स मिनिस्ट्री ने इंपोर्ट के आकड़ो के बारें में जानकारी देते हुए ये रिपोर्ट दी है. एक पोल के जरिए इस बात का अंदाजा लगाया गया है की इस साल देश का इंपोर्ट 19.04 अरब डाॅलर तक का रह सकता है.
बताया जा रहा है की इस वर्ष अप्रैल के महीनें में भारत का आयात 14.1 फीसदी तक घट गया है जिसके बाद ये अब घटकर 49.9 अरब डाॅलर तक का रह गया है. वहीं निर्यात में 12.7 फीसदी का घटाव आया है जिसके बाद से ये 34.66 अरब डाॅलर तक पहुंच चुका है.
डायरेक्टोरेट जनरल आॅफ फाॅरेन ट्रेड ने हाल ही में एक्सपोर्टमें हुए सुधार के बाद एक रिपोर्ट को जारी किया जिसमें साल 2023 में एक्सपोर्ट 775.87 अरब डाॅलर तक का दर्ज किया गया. इसके साथ ही उन्होनें बताया है की देश में जरूरी चीजों की कीमतों में कमी के कारण और जेम्स और ज्वैलरी जैसी चीजों की डिमांड में कमी के कारण इस साल भारत के एक्सपोर्ट में कमी देखने को मिली है. आपको बतादें की इस साल कोक, क्रूड एंड प्रोडक्टस, कोल और पेट्रोलियम जैसी कोमोडिटी के एक्सपोर्ट में सबसे ज्यादा गिरावट को देखा गया है.