नई दिल्ली : फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी इन दिनों चर्चा में है. चाहे Maruti की बात हो या फिर Brezza और Creata की, हर एक कार कंपनी अपनी धूम ऑटो सेक्टर में मचा रही है. ऐसे में toyota कहां किसी से कम है. टोयोटा ने भी अपनी रापचिक लुक वाली धांसू इंजन के साथ सॉलिड बॉडी देकर लॉन्च की है एक न्यू गाड़ी.
पहले आपको इस गाड़ी का नाम बता देते है. इस गाड़ी का नाम है Toyota Vellfire Hybrid इसका लुक और इसका इंजन एकदम फाड़ू है. आइए पूरी डिटेल से जानकारी देते है इस गाड़ी की.
Toyota Vellfire Hybrid के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिया जा रहे है. इसमें आपको ऐसे डिजिटल फीचर्स दिए है जो की बिंदास और न्यू टेक्नोलॉजी पर बेस है. आपको इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, आदि जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए है.
Toyota Vellfire Hybrid का दमदार इंजन
अगर इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको दमदार 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर बेस है.
Toyota Vellfire Hybrid लॉन्चिंग डेट
अगर इसके लॉन्च होने की बात की जाए तो मीडिया के अनुसार खबर है की इस न्यू टोयोटा को अगले साल तक लॉन्च कर दिया जायेगा.