Toyota Taisor SUV आधुनिक फीचर्स के साथ हुई पेश ,जानिये इसकी कीमत और माइलेज के बारे में

Untitled design 2024 11 13T152002.862

Toyota Taisor SUV

टोयोटा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Toyota Taisor SUV लॉन्च की है जिसमें आपको काफी सारे शानदार फीचर्स और दमदार इंजन मिलने वाला है बता दे कि Toyota Taisor SUV ने भारतीय बाजार में अपनी खास पहचान बनाई है ,अपने दमदार इंजन और माइलेज के चलते यह लोगों के बीच में खासा प्रिय है ,लोगों के द्वारा इसके फीचर्स को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Toyota Taisor SUV का इंटीरियर भी काफी खास दिया गया है इसके अलावा इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं ,इसका इंटीरियर आपको काफी कंफर्टेबल फील कराएगा और आपको लंबी यात्रा में सुविधा देगा अगर आप भी इस कॉन्पैक्ट एसयूवी को लेना चाहते हैं तो लिए इसके पहले जान लेते हैं इसके बारे में

Untitled design 2024 11 13T151657.274

इंजन

Toyota Taisor SUV के अगर इंजन की बात कर तो इसमें आपको दो इंजन ऑप्शन दिए जा रहे हैं जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.00 लीटर टर्बो चार्ज इंजन मिलने वाला है, इसका इंजन 88 बीएचपी पावर और 113 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है यह आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में मिल जाएगी इसके अलावा यह आपको 20-22 kmpl का माइलेज देती है . इसमें आपको 998 सीसी से लेकर 1197 सीसी तक का इंजन मिलने वाला है .

कीमत

Untitled design 2024 11 13T151727.226

Toyota Taisor SUVटोयोटा की कीमत की बात करे तो यह आपको 7.74 लाख की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी इसकी टॉप मॉडल की कीमत 13.8 लाख रुपए है ,ये एसयूवी आपको 16 वैरिएंट्स में मिल जाएगी। इसका बेस मॉडल E है और इसका टॉप मॉडल टोयोटा टैसर V टर्बो AT फेस्टिव एडिशन है।

डिजाइन

Toyota Taisor SUV

Toyota Taisor SUV देखने में काफी आकर्षक है ,इसमें दोनों डीआरएल को जोड़ने वाला एक लीक क्रोम दिया जा रहा है जिसका सिग्नेचर अर्बन क्रूजर हाई राइडर से लिया गया है इसके अलावा इसमें साइड में स्पोर्ट एलॉय व्हील्स दिए जा रहे हैं जो इसे एक स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं, इसके सेट मेटल या पैनल में किसी भी तरह का कोई चेंज नहीं किया गया है इसमें पीछे की तरह तरफ अर्बन क्रूजर लाइटिंग सिग्नेचर दिया जा रहा है इसके अलावा इसमें एलईडी टेल लैंप्स भी दिए जा रहे है .

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जिसमें एक क्रिस्प डिस्प्ले है वहीं इसका टच काफी अच्छा काम करता है, इसमें सिस्टम कनेक्ट टेक्निक दी जा रही है जो स्मार्टफोन कनेक्ट करने में सुविधा प्रदान करती है ,इसके अतिरिक्त आपको इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले दिए जा रहे हैं.

सेफ्टी फीचर्स

Toyota Taisor SUV में सेफ्टी फीचर्स का भी काफी ध्यान रखा गया है आपको इसमें 6 एयरबैग और एबीएस सिस्टम दिए जा रहे हैं इसके साथ-साथ इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया जा रहा है सेफ्टी के तौर पर इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी सिस्टम भी दिया जा रहा है .  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top