Toyota Taisor
शानदार डिजाइन और तगड़े बॉडी लुक में अगर कोई गाड़ी लेने वाले है तो अब आपको बता दें, Toyota ने पेश की है अपनी एक नई गाड़ी. यह गाड़ी Toyota Taisor Suv है. खास खास फंक्शन और तगड़े इंजन के साथ यह न्यू Toyota Taisor को ऑटो बाजार के अंदर पेश किया गया है.
बता दें, यह Toyota Taisor आपको एक से अधिक एक खास इंटीरियो के साथ मौजूद मिलेगी. जबकि इसके अंदर आपको कई सारे सेफ्टी फीचर भी दिए जाने वाले है. इसके अलावा और क्या खूबी होगी आइए जानें पूरे विस्तार से.
Engine Details
इस टोयोटा की नई Toyota Taisor में मौजूद मिलने वाले इंजन की जानकारी दें तो इसमें आपको तगड़ा वाला इंजन दिया जा रहा है. बता दें बल्कि एक नहीं दो दो इंजन विकल्प मिल रहे है आपको.
पहला इंजन इसका आपको एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के तौर पर मिलेगा और इसका दूसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जायेगा. यह इंजन लगभग 88 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम रहने वाला है, जो एकदम सॉलिड और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में माहिर होगा.
इसके अलावा अगर इस गाड़ी के ट्रांसमिशन की जानकारी दें तो इसमें आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक (AMT) ट्रांसमिशन विकल्पों में मिलने वाला है. Mayalge की भी जानकारी ले लें. माइलेज इस
Toyota Taisor के अंदर आपको लगभग 20-22 किलोमीटर प्रति लीटर का मौजूद मिलेगा.
Interior Function
सभी इंटीरियर फीचर के साथ आपको यह गाड़ी मौजूद मिलेगी. इसमें आपको दिया जा रहा है डिजिटल क्लस्टर डिजिटल स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट लो फ्यूल इंडिकेटर टर्न बाय टर्न नेविगेशन यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट इमरजेंसी ब्रेक ऑटो ऐसी ऑटो क्लाइमेट चेंज पार्किंग सेंसर कैमरा व्यू सीट बेल्ट अलर्ट आदि जैसे सभी फीचर दिए है.
Price
Toyota Taisor की कीमत भी जान लीजिए. इसकी शुरुआती कीमत लगभग आपको पढ़ने वाली है ₹10-12 लाख रुपए तक जो कि इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत है. यह कीमत ऑन रोड होकर और अधिक हो जाती है, वहीं इसके आप फाइनेंस की सुविधा पर भी आराम से ले सकते है.
Maylage Details
Maylage की जानकारी दें तो बता दें इसमें आपको अच्छा खासा मायलेज दिया जाने वाला है. इस Toyota Taisor का माइलेज लगभग आपको 20-22 किलोमीटर प्रति लीटर का पड़ेगा.