नई दिल्ली : भारत के ऑटो बाजार में आपको एक से एक तूफानी गाड़ियां देखने को मिल जायेंगी. हर एक गाड़ी अपने शक्तिशाली इंजन और बेहतरीन फीचर के लिए सुर्खियां बटोरती हुई ऑटो बाजार में छा रही है. ऐसे में अगर आप लेने की सोच रहे है नई गाड़ी तो इन दिनों टोयोटा की एक नई किलर गाड़ी अपने बेहतरीन डिजाइन में पेश हो चुकी है.
बता दें इस टोयोटा की गाड़ी का नाम है Toyota Taisor, दोस्तों इस गाड़ी को अब बेहतरीन लुक और अपडेट इंजन के साथ पेश किया गया है. वहीं इसमें मिलने वाले इंटीरियर फंक्शन और एक्सटीरियर लुक को भी पूरी तरीके से बदल गया है. यह गाड़ी अपने किलर आकर्षित डिजाइन से सभी को पसंद आ रही है. वहीं इसमें अब आपको और क्या कुछ मिलेगा आइए जनता है पूरे विस्तार से.
इंजन की जानकारी
सबसे पहले आपको इस न्यू Toyota Taisor के इंजन की जानकारी देते है. इसमें अपको तगड़ा और पावरफुल वाला 1.2-लीटर K-सीरीज़ नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. साथ ही इसमें अपको एक 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा. यह इंजन आपको 89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें आपको सभी आधुनिक और डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. इसमें अपको ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, 9-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, चाइल्ड लॉक, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल स्पीड मीटर, छह एयरबैग, EBD के साथ ABS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे सभी आधुनिक फीचर्स दिए जा रहे है. इसके अलावा अगर आप बाकी की अन्य जानकारी लेने की सोच रहे है तो आप अपने नजदीकी टोयोटा के शो रूम पर जाकर पूरी जानकारी इस गाड़ी की ले सकते है. साथ ही आप ऑनलाइन वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है.