Toyota Innova Hycross : टोयोटा की इस गाड़ी की बाजार में जबरदस्त डिमांड, 35 हफ्तों का हो गया वेटिंग पीरियड

Untitled design 2024 10 21T110610.775

Toyota Innova Hycross

Toyota Innova Hycross : हमारा भारत कार बाजार का एक बहुत बड़ा हब है. जहा ग्राहकों की अपनी पसंदीदा कारों के लिए डिमांड और क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ साल से लगातार एमपीवी सेगमेंट में कार की डिमांड की तेजी से बढ़ती देखी जा रही है.

जापान की प्रमुख कार निर्माता Toyota की कारों को भारतीय ग्राहक काफी ज्‍यादा पसंद करते हैं। टोयोटा की लो-कॉस्ट सर्विस, पांच साल का फ्री रोडसाइड असिस्टेंस, और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सेटअप के बैटरी पैक पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी जैसी कुछ ऐसी प्रमुख वजह है जिससे इसे अच्छी लोकप्रियता मिल रही है.

Toyota Innova Hycross

जी हाँ हम बात कर रहे है टोयोटा की Toyota Innova Hycross की , कंपनी के अनुसार टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस की डिमांड इतनी बढ़ रही है की उसकी लोकप्रियता के साथ हाइब्रिड वेरिएंट पर अक्टूबर महीने में 35 हफ्ते का और पेट्रोल वेरिएंट पर 26 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है.

अगर आप भी शानदार गाड़ी को अपना बनाना चाहते है तो आइये इसके बारे में जान लेते हैं

Toyota Innova Hycross 2.0 लीटर पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन

Untitled design 2024 10 21T110644.227

Toyota Innova Hycross आपको 7 सीटर और 8 सीटर के कंफीग्रेशन के साथ आपको मिलने वाली है ,अगर बात करें पावर ट्रेन की तो हाई क्रॉस में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 174 bhp की पावर और 205 nm का टॉर्क जनरेट करती है ,इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 150 मिमी का है और इस कार में आपको हाइब्रिड इंजन का भी ऑप्शन भी मिलता है.

Toyota Innova Hycross फीचर्स

अगर बात करें हम फीचर्स की तो इसमें 10 इंच का इन्फोटेक स्क्रीन दिया जा रहा है ,इसमें 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेक डिस्प्ले ,10 इंच का रीयर पैसेंजर डिस्प्ले डिजिटल ड्राइवर ,डिस्प्ले वेंटीलेटर के साथ ही पैनोरूमिक सनरूफ ,360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. Toyota Innova Hycross की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 19 लाख 77000 है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 30.लाख 98000 है

टोयोटा ने भारत में 2005 में लॉन्च की थी इनोवा

Untitled design 2024 10 21T111051.274

टोयोटा ने इनोवा को भारत में 2005 में लॉन्च किया था ,इनोवा की गाड़ियों की आज भारतीय बाजार में एक अलग पहचान है और Toyota Innova Hycross का यह मॉडल पुरानी गाड़ियों से काफी अलग है। अगर पुरानी और नई इनोवा के गाड़ियों का compare करे तो पुरानी इनोवा बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफार्म पर बनी थी जबकि थर्ड जनरेशन मॉडल को टोयोटा ने मोनोकॉक चेसिस पर तैयार किया है।

वही पुराना मॉडल फ्रंट-व्हील-ड्राइव में आता था जबकि इनोवा हाईक्रॉस को रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन में पेश किया गया है। पहले इसमें डीजल इंजन मिलता था लकिन अब इसमें केवल पेट्रोल इंजन के साथ बाजर में  पेश किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top