आपकेा बतादें की देश में सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनी मारूति सुजुकी 5 जुलाई को अपनी सबसे प्रीमियम कार को पेश करने जा रही है जिसका नाम है Maruti Suzuki Invicto मारूति सुजुकी इनविक्टो. एक रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है की कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को नेक्सा डिलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही आपको बतादें की इस कार को अगर आप खरीदना चाहते है तो इसके लिए 25,000 हजार रूपये का टोकन आप ले सकते है उसके बाद इस कार को बुक कर सकते है.
आपकेा बतादें की इस कार को टोयोटा इनोवा हाइक्राॅस के बैज.इंजीनियर के बेस पर डिजाइन किया गया है. जिसके की कपंनी काफी मामूली से एक्सटीरियर में बदलाव किया है. इसके साथ ही आपको बतादें की इस कार को इनोवा हाइक्राॅस से कम दाम में ही लाॅन्च किया जाने वाला है.
कितनी हो सकती है कीमत?
अगर बात की जाए टोयोटा के इनोवा हाइक्राॅस वर्जन की तो आपकेा बतादें की ये कार सेफ्टी सेंस 3.0 सुइट फीचर्स के साथ पेश किया जाता है. जिसमें की आपकेा एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस.ट्रैफिक अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स आपकेा दिए जाते है. वहीं एक रिपोर्ट से ये पता चला है की मारूति की इनविक्टो कार में एडवांस फीचर्स थोडे कम होने के चांस है जिसकी वजह से इसकी कीमत भी इनोवा हाइक्राॅस से कम हो सकती है.
बात की जाए इंटीरियर की तो बतादें की इसमें ब्लैक थीम पर बेस्ड इंटीरियर मिलने की संभावना जताई जा रही है. जिसमें की इनोवा हाइक्राॅस जैसे फीचर्स मिलने वाले है. जहां पर आपको मिलेगा डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील , सेंटर कंसोलऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ ही में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम.
इसके साथ ही आपकेा बतादें की मारूति कंपनी ने इस कार की लागत को घटाने के लिए इसमें पावर्ड टेलगेट और जेबीएल ऑडियो जैसे फीचर्स को रिमूव कर दिया है जो की इसकी कम कीमत होने का एक और कारण हो सकता है.