नई दिल्ली : नई नई गाड़ियां लॉन्च होकर सबके दिलों पर आजकल राज करती हुई दिख रही है. ऐसे में Toyota Fortuner भी खूब बिक कर रही है. तो अगर आप इस गाड़ी को लेने वाले है, तो इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है, Toyota Fortuner के कुछ यूज्ड सेकंड हैंड मॉडल जो आपकी अच्छी कंडीशन में सस्ते ने मिल जाएंगे.
इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर Toyota Fortuner की डिमांड काफी है. यह गाड़ी लोग इसके लुक और डिज़ाइन से ही पसंद करते है. इसके इंजन की अगर बात करें तो तगड़ा इंजन इसका आपको मिल जायेगा. वहीं इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी खूबसूरत है. आइए जानते है सेकेंड हैंड मॉडल की जानकारी.
Carwale वेबसाइट पर तगड़ा ऑफर
अगर आप भी टोयोटा फार्च्यूनर (Toyota Fortuner) का यूज्ड अच्छी कंडीशन वाला मॉडल लेना चाहते है तो इसके लिए आपको Carwale वेबसाइट पर जाना होगा. यहां अपको मॉडल 2010 लिस्ट हुआ मिलेगा. जो अब तक लगभग 1,22,000 किलोमीटर तक चल चुका है. यहां इसकी कीमत आपको 10.5 लाख रुपये में मिलेगी.
इसके अलावा Carwale वेबसाइट पर एक और टोयोटा फार्च्यूनर (Toyota Fortuner) का मॉडल लिस्ट है. यहां आपको 2014 मॉडल मिलेगा. जो अब तक 1,49,000 किलोमीटर तक चली हुई मिलेगी. यहां इसकी कीमत लिस्ट हुई है 11.75 लाख रुपये.
तीसरा मॉडल इसका Carwale वेबसाइट पर टोयोटा फार्च्यूनर (Toyota Fortuner) का 2014 मॉडल आपको अच्छी कंडीशन में मिलेगा. ये गाड़ी अब तक 14,50,000 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है.जिसकी कीमत 12.1 लाख रुपये है.
तो सभी सेकंड हैंड मॉडल एकदम अच्छी कंडीशन में बेचे जा रहे है. जो भी मॉडल आपको बेस्ट लगे आपके बजट के हिसाब से उसको खरीदें और लाएं घर. अगर आप मौका गवा दिया तो आपको पछताना पड़ सकता है. बिना देरी के जल्दी से ऑफर का लाभ उठाएं. मौका गवा दिया तो आपके हाथ से यह मौका निकाल जायेगा. जिसके बाद आपको यह मॉडल अच्छी कंडीशन में काफी सस्ते में खरीद सकते है.





