Toyota Fortuner अब कम दाम में खरीदें, जानें फीचर्स और इंजन

Picsart 23 10 26 16 21 15 422

नई दिल्ली : अगर आप भी गाड़ी लेने का प्लान कर रहे हैं तो आज इस खबर पर हम आपको बताने वाले हैं ऐसी शानदार गाड़ियां जो आपको कम कीमत में मिल जाएंगे. जी हां दोस्तों इन दोनों टोयोटा की Toyota Fortuner गाड़ी की डिमांड काफी बढ़ती हुई देखी जा रही है. ऐसे में इसकी बिक्री भी खूब जमकर हो रही है.

यह गाड़ी एक ऐसी गाड़ी है जिसमें आपको फाड़ू दमदार इंजन दिया जाता है. साथ ही इसकी बॉडी एकदम तगड़े लुक के साथ पेश है. इसके अलावा इस गाड़ी का इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी सुंदर लुक में दिया जा रहा है. इसके अलावा अगर इस गाड़ी के अन्य डिटेल की बात करें तो ओवरऑल यह गाड़ी सब के दिलों पर राज करती है. हालांकि इसकी कीमत अधिक होने के कारण हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है. लेकिन अब आप इसका सेकंड हैंड मॉडल काफी सस्ते में खरीद सकते हैं.

यहां से खरीदें

अगर आप टोयोटा का सेकंड हैंड मॉडल लेना चाहते हैं तो एक मॉडल ऑनलाइन वेबसाइट Carwale वेबसाइट पर लिस्ट है. यहां अपको टोयोटा फार्च्यूनर (Toyota Fortuner) का 2010 मॉडल मिलेगा. जो की अब तक 1,22,000 किलोमीटर तक चल चुकी है. इसकी कीमत यहाँ 10.5 लाख रुपये लिस्ट हुई है.

इसके अलावा एक और मॉडल Carwale वेबसाइट पर टोयोटा फार्च्यूनर (Toyota Fortuner) का 2014 मॉडल लिस्ट है बिक्री के लिए. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर आपको गाजियाबाद का मिलेगा. जो अब तक 1,49,000 किलोमीटर तक चल चुकी है. इसकी कीमत आपको 11.75 लाख रुपये में मिलेगा.

इसके अलावा एक और मॉडल Carwale वेबसाइट पर टोयोटा का लिस्ट है. जो फार्च्यूनर (Toyota Fortuner) का 2014 मॉडल है. यह भी आपको फरीदाबाद के नंबर पर मिलेगी, जो अब तक 14,50,000 किलोमीटर तक चली हुई मिलने वाली है. जो 12.1 लाख रुपए में लिस्ट है. तो आप सस्ते में अच्छी कंडीशन वाले यह मॉडल अपने घर ला सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top