नई दिल्ली : नई नई एसयूवी ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर सेक्शन में कमाल करती हुई दिख रही है. हर एक गाड़ी अपने बेहतरीन लुक और अपने बिंदास फीचर्स के लिए जानी और पहचानी जा रही है. एक और गाड़ी अपनी पहचान और अपनी धाक जमाने के लिए अब ऑटो सेक्टर में आ चुकी है.
यह नई कार जानी मानी और बड़ी कार कंपनी में शामिल Toyota की है. बता दें इस बात Toyota ने लॉन्च की है Toyota urban cruiser Hyryder
इस गाड़ी के अंदर इतने बेहतरीन और इतने शानदार फीचर्स दिए गए है कि लोग इसके लुक और डिज़ाइन की चर्चा के साथ साथ इसके फीचर्स की चर्चा भी करते दिख रहे है. अगर आप भी इस गाड़ी को लेने की प्लान कर रहे है तो पहले आप इस गाड़ी की फुल जानकारी जान लें.
Toyota urban cruiser hyryder के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Toyota urban cruiser Hyryder के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सभी न्यू न्यू फीचर्स मिलने वाले है. आपको मिलेगा इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो ऐसी, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सेफ्टी के लिए एयर बैग आदि जैसी सभी सुविधाएं दी जा रही है.
Toyota urban cruiser hyryder का दमदार इंजन
Toyota urban cruiser Hyryder में आपको दो इंजन का ऑप्शन अवेलेबल दिया गया है. पहला दमदार इंजन है हाइब्रिड सेल्फ-चार्जिंग वाला इंजन, जो कि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है. यह इंजन आपको 114bhp पावर जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. खास बात यह है कि इस कार को आप EV ईवी मोड पर भी चला सकता है. माइलेज के मामले में इस गाड़ी में आपको दिया जा रहा है 27Kmpl तक का माइलेज का दावा.
Toyota urban cruiser Hyryder की कीमत
Toyota urban cruiser hyryder की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में पढ़ने वाली है 10.73 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 19.74 लाख रुपये तक की कीमत में.