Tork Kratos R Electric Bike लंबी रेंज के साथ खरीदें, जानिए तूफानी फीचर्स

Picsart 24 01 01 13 19 33 514

नई दिल्ली: अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं, जो आपको जबरदस्त लंबी रेंज के साथ तूफानी फीचर्स दें, तो अभी शोरूम से जाकर खरीदें Tork Kratos R Electric Bike. यह बाइक दिखने में बिल्कुल सपोर्ट लुक वाली बाइक है जो शानदार लग्जरियस लुक में मौजूद है.

इसमें दिए जा रहा बैटरी पैक अच्छी परफॉर्मेंस देने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें दिए जा रहे फीचर और स्पेसिफिकेशन सभी डिजिटल और स्मार्ट बेस पर आधारित है. इसके अलावा और क्या कुछ इसमें खास है आइए जानते है.

Tork Kratos R Electric Bike Price

सबसे पहले कीमत की जानकारी आपको दे देते है. बता दें ये बाइक दो अलग अलग वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत अलग अलग है. पहला मॉडल इसका अर्बन मॉडल है और दूसरा मॉडल इसका स्टैंडर्ड मॉडल है. इसके पहले मॉडल की कीमत करीब 1.67 लाख रुपये से शुरू है.इसके अलावा इसका दूसरा मॉडल 1.87 लाख रुपये से शुरू है. इसके अलावा इसमें अपको 5 अलग अलग कलर ऑप्शन मिलने वाले है.इसके अंदर आपको व्हाइट, ब्लू, रेड, ब्लैक और चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन मौजूद मिलेंगे.

Tork Kratos R Electric Bike Battery Pack

इस इलेक्ट्रिक बाइक में अपको धाकड़ और दमदार बैटरी पैक मिलेगा. यह बैटरी पैक आपको 4 kwh बैटरी पैक के साथ 9Kw के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा हुआ दिया जा रहा है. यह बैटरी आपको 12 bhp की अधिकतम पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सफल है. इस बैटरी को फुल चार्ज कर के आप 120 किमी की रेंज इससे ले सकते है. टॉप स्पीड इसकी आपको 105 किलोमीटर प्रति लीटर घंटा रहने वाली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top