Top CNG Car जिसमें मिलेगा बिंदास और जबरदस्त मायलेज वो भी बजट के साथ, जानें लिस्ट

CNG Cars 2

Top CNG Car

दोस्तों दिन प्रतिदिन लोग अब पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों को छोड़ सिर्फ और सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड कर रहे है. ऐसे में अगर आप भी कोई न्यू इलेक्ट्रिक गाड़ी लेना चाहते है तो अब मार्केट में पेश हो चुकी है ऐसी कई गाड़ियां जो बेस्ट माइलेज देती है. तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसी सीएनजी गाडियां जो लंबी रेंज के साथ तगड़ी मोटर के साथ पेश की गई है भारत के ऑटो बाजार में.

अगर आप यह गाड़ियां लेंगे तो लंबा सफर आप कम खर्च में कर सकते है. आइए जानते है इंडिया ऑटो बाजार की टॉप सीएनजी गाड़ियों की लिस्ट. यह सभी वो cng गाड़ियां है जो भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों में शुमार है, जानें लिस्ट.

Picsart 23 12 11 10 59 59 866

Tata Punch CNG

पहली बेस्ट सीएनजी गाड़ी है टॉप की लिस्ट में टाटा की Tata Punch CNG, बता दें बेस्ट सीएनजी वाला माइलेज देने में यह टाटा की गाड़ी पहले नंबर पर आती है. टाटा पंच एक ऐसी गाड़ी है जो की एक कॉम्पैक्ट SUV है. इस कार में आपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से अधिक एक शानदार मिलेंगे, साथ ही यह गाड़ी एक रोबस्ट डिज़ाइन और वर्सटाइल फीचर के साथ पेश है. वहीं अगर टाटा कंपनी की इस गाड़ी के माइलेज की जानकारी दें तो इस टाटा की SUV में लगभग 26.99 km/kg तक का मायलेज प्रदान होगा.बता दें यह कार सिटी कम्यूट और हाईवे राइड दोनों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो आपकी ड्राइव को अच्छा बनाती है. इस कार में आपको 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया जाता है जो 72 bhp की पावर और 103 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी.

Hyundai Exter

Hyundai Exter CNG

Hyundai की हुंडई Exter इस लिस्ट में शामिल है जो एक स्टाइलिश SUV है और ज्यादा मायलेज देती है. बात अगर इस कार में आपको मिलने वाले मायलेज की करें तो इसमें आपको 27.1 km/kg तक का एक बेहतरीन और अच्छी माइलेज प्रदान होगा. वहीं इसका आपको पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है. जो 67.72 bhp की पावर और 95.2 Nm का पीक टार्क पैदा करता है.

Picsart 24 08 11 11 04 06 363

Maruti Suzuki Dzire CNG

इस लिस्ट में अगली गाड़ी है मारुती सुजुकी की Dzire सीएनजी गाड़ी. जो भारत के अंदर काफी बिक्री करती है. यह एक ऐसी गाड़ी है जो बढ़िया इंटीरियर और एक्सटीरियर फंक्शन के साथ अपको मिलती है. इस कार में आपको 1.2 लीटर का ड्यूल जेट इंजन दिया जाता है जो काफी तगड़ा और धांसू है, यह इंजन 76 bhp की पावर और 98.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है. जबकि ये कार 31.12 km/ kg की शानदार माइलेज आपको आराम से देगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top