Top 3 Bikes in india 2024: इन जबरदस्त बाइक के साथ लीजिये राइड का मजा ,जानिये कौन सी बाइक है नंबर वन

TOP 5 BEST BIKES UNDER 2 LAKH IN 2024

Top 3 Bikes in india 2024

Top 3 Bikes in india 2024 :अपने भारत में इस समय कई सारी शानदार बाइक है जो की दिखने में तो आकर्षक है ही माइलेज भी बहुत जबरदस्त दे रही है, तो अगर आप भी कोई नई बाइक लेने का विचार कर रहे हैं तो इसके पहले जान लीजिए कौन है नंबर वन बाइक जिसे आपको लेना चाहिए और उसमें आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं

Top 3 Bikes in india 2024 (Royal Enfield Hunter 350)

Royal Enfield Hunter 350

Top 3 Bikes in india 2024 में अगर पहले नंबर की बाइक की बात करें तो इसमें Royal Enfield Hunter 350 नंबर वन पर आती है जो कि अपने जबरदस्त लुक और दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के चलते हुए लोगों की पहली पसंद बनी हुई है, जिसमें 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि आपको 114 के एमपीएच की टॉप स्पीड के साथ मिलने वाली है.

Royal Enfield Hunter बाइक 20.2 bhp का पावर जेनरेट करती है इसके साथ ही यह 27 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, अगर इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको बहुत ही जबरदस्त माइलेज मिलने वाला है यह आपको 35 से 40 kmpl का माइलेज देने वाली है।

यह गाड़ी आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाली है अगर इसकी सीट में ऊंचाई की बात करें तो यह 805 एमएम की ऊंचाई के साथ आ रही है, अगर इस गाड़ी के स्टार्टिंग प्राइस की बात करें तो यह आपको 1.50 लाख रुपए से मिलने वाली है।

Top 3 Bikes in india 2024 (Yamaha MT-15 V2)

Yamaha MT-15 V2

इसके बाद टॉप पर आती है Yamaha MT-15 V2 जो की एक स्पोर्ट्स बाइक है ,जो दिखने में बेहद आकर्षक और बहुत ही शानदार है और बहुत जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही है ,वहीं इसका इंजन भी काफी दमदार है इसमें आपको 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला है

यह बाइक 18.4 bhp की पावर दे रही है इसके साथ ही है 14.1 nm का टॉर्क जनरेट करती है ,माइलेज के मामले में भी यह गाड़ी बहुत शानदार है या आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली है , इसके साथ ही ये सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ रही है

वहीं इसमें 12 लीटर की पेट्रोल क्षमता है और अगर इसकी सीट की ऊंचाई की बात करें तो यह 810 एमएम की ऊंचाई के साथ पेश हो रही है वही इस बाइक का वजन लगभग 144 किलोग्राम है यह आपको 1.60 लाख शुरुआती कीमत से मिल जाएगी।

Top 3 Bikes in india 2024 (TVS Apache RTR 160 4V)

TVS Apache RTR 160 4V

अब अगर टॉप गाड़ियों की बात और टीवीएस की TVS Apache RTR 160 4V का नाम ना आये ऐसा हो नहीं सकता, यह गाड़ी भी काफी शानदार है जिसे बहुत ही जबरदस्त इंजन और फीचर्स के साथ पेश किया गया है इसमें आपको 159.7 सीसी का इंजन मिलने वाला है।

इसके साथ ही ये 17.55 बीएचपी पावर जेनरेट करती है वही इसके माइलेज की बात करें तो यह 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है माइलेज के मामले में भी यह गाड़ी बहुत जबरदस्त है ,इसके साथ ही या गाड़ी स्पोर्टी लुक के साथ आ रही है, यह फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है और इसकी ईंधन टैंक की क्षमता 12 लीटर है अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 1.5 लाख  रुपए से शुरू होती है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top