Top 10 SUVs
Top 10 SUVs : अपने भारत में कार बाजार का एक बहुत अच्छा मार्केट है जहाँ बहुत सारी कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने में लगी हुई है , इन सारी कंपनियों ने अपनी SUV को कई सारे शानदार फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ पेश किया है जो दिखने में तो आकर्षक है ही साथ ही माइलेज और इंजन के मामले में भी काफी अच्छी है ,वही अगर इनके कीमत की बात करे तो वो भी काफी अफोर्डेबल है ,इन शानदार एसयूवी ने भारतीय बाजार में कब्ज़ा किया हुआ हिअ ,तो आइये जानते है इन Top 10 SUV के बारे में ,जो किस नंबर में टॉप पर है।
भारत की Top 10 SUVs
भारत में कई सारी एसयूवी ऐसी हैं जिन्होंने Top 10 SUVs में अपनी जगह बनाई है ,इनमे 10वे नंबर पर आती है टोयोटा की अर्बन क्रूजर टाइजर जिसने 2,278 यूनिट बिक्री के साथ दसवीं नंबर की जगह पाई है. इसके बाद 6,908 यूनिट सेल करके हुंडई की एक्स्ट्रा ने पिछले महीने नौवा स्थान हासिल किया है जबकि पिछले साल इसने 8,647 यूनिट सेल किया था. वही महिंद्रा की थार पिछले महीने 8,843 यूनिट बिक्री के साथ यह लिस्ट में आठवा स्थान हासिल किया है.
Top 10 SUVs में अब अगर बात की जाए सातवें नंबर की तो इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है महिंद्रा की xuv300 जिसने इस साल 9,000 यूनिट की बिक्री की और सातवा स्थान पाने में कामयाब रही, वही अगर छठे नंबर की बात की जाए तो 10,259 यूनिट के बिक्री के साथ छठे नंबर पर आती है हुंडई की वेन्यू जिसने सितंबर 2023 में 12,204 यूनिट सेल की थी जिसके बाद इसमें 16 परसेंट की गिरावट आई है .इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आती है किया कि सोनेट जिसने 107 परसेंट की बढ़ोतरी की है पिछले साल इन्होंने 4,984 यूनिट सेल की और अब 2024 में 10,335 यूनिट बिक्री के साथ पांचवे पायदान पर रही .
वही चौथा स्थान पर टाटा की पंच रही जिसने सितंबर 2023 में 11,455 यूनिट सेल की थी वही सितंबर 2024 में इसने 21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए 13,711 यूनिट बिक्री की, वही इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन रही। टाटा नेक्सॉन ने हाल ही में सीएनजी वेरिएंट के साथ अपनी लाइनअप का विस्तार किया है. इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई है इसने सितंबर 2024 में 11,470 यूनिट की बिक्री की जो पिछले साल की अवधि में बेचे गए 15,325 यूनिट्स में 25% की गिरावट दर्ज की गई है .
वहीं दूसरे स्थान पर मारुति की फ्रॉक्स रही जिसने 15,001 यूनिट सेल किया अब जानिये नंबर 1 पर रहने वाली एसयूवी तो आपको बता दे की इस लिस्ट में नंबर 1 पर मारुति की ब्रेजा जिसने सितंबर में 15,322 यूनिट बिक्री के साथ ही नंबर वन का खिताब अपने नाम किया है.