Paper Leak की समस्या को रोकने के लिए अब कड़े इंतजाम
आपको बतादें, कि भर्ती परिक्षाओं में Paper Leak के केस बढ़ते हुए नजर आ रहे है. आपको बतादें, कि हाल ही में देश के यूपी पुलिस भर्ती समेत कई परिक्षाओं के पेपर लीक होने की खबरें सामने आई है. जिसमें कि इस समस्या का हल करने के लिए अब सरकार ने कुछ ठोस कदम उठाए है. जिससे कि फेयर एग्जाम को कंडेक्ट किया जा सके. वहीं आपको बतादें, कि यूपी सरकार की तरफ से इस समस्या को रोकने के लिए बयान दिया गया है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि सही तरीके से परिक्षांए करवाई जा सके. इसके लिए जरूरी है, कि एग्जाम के मात्र घंटे पहले ही पेपर को सेट किया जाएगा. आइए जानते है पूरी डीटेल्स
![UP Paper Leak 2 UP Paper Leak 2](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/07/UP-Paper-Leak-2-1024x576.png)
जूलाई से लेकर के दिसंबर तक अपनाया जाएगा ये सिस्टम
बतादें, कि खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है कि जुलाई से लेकर के दिसंबर के बीच में अभी जितनी भी परिक्षाएं यूपी के अंदर होने वाली है. उन सभी परिक्षाओं में 5 घंटे पहले ही पेपर को सेट किया जाएगा. जिससे कि पेपर लीक की आशंका ो कम किया जा सकेगा. इसके साथ ही में एक और नियम को इसके साथ जोड़ा जा रहा है. जिसमें कि सरकार के द्वारा चयनित प्रिंटिग प्रेस ही पेपर को प्रिंट करेगी. वहीं हर सेट के लिए प्रिंटिग पे्रस अलग होने की संभावना भी है.
![UP Paper Leak 1 UP Paper Leak 1](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/07/UP-Paper-Leak-1-1024x576.png)
बतादें, कि पेपर लीक होने की संभवानाओं को रोकने के लिए अब सरकार के द्वारा कड़े इंतजाम किए जाने वाले है. जिसमें कि इसके साथ ही में आपको बतादें, कि यूपी में अभी से ही निजी सचिव और सहायक नगर नियोजन भर्ती जैसी छोटे स्तर की परिक्षाओं में भी इन नियमों को लागू कर दिया गया है. जिसमें कि टेस्टिंग जारी है. आपको बतादें, कि परिक्षा पेपर को सही से कंडक्ट किया जा सके. इसमें अब सबसे बड़ी परिक्षा असली परीक्षा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती की होने के लिए जा रही है. ऐसे में यूपी के अंदर अब परिक्षाओं को लेकर के ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखा जाएगा. जिससे कि लोगों को अन्याय का सामना ना करना पड़े.