Electric Vehicle Charging: आपको बतादें, कि दिनों दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाकी इलेक्ट्रिक वाहनों की पाॅपुलेरिटी बढ़ती ही जा रही है. जहां पर किफायती दामों में उपलब्ध होने के कारण और कम खर्च में चलने की वजह से इन व्हीकलस को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. परंतु एक दिक्कत जो सामने आई है, वो इन व्हीकल को चार्ज करने को लेकर के. आपको बतादें, कि अगर आपके पास में भी एक Electric Scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजुद है. तो चार्जिंग करते वक्त आपको कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको उन्ही बातों के बारें में डीटेल्स में बताने वाले है. तो आइए जानते है
बार बार ना बदलें Charging Station
आपको बतादें, कि आपके व्हीकल को एक Specific चार्जिंग स्टेशन के साथ में ही डिजाइन किया जाता है. ऐसे में अगर समय समय इस Charging Station को बदलते है, तो आपके व्हीकल को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में ये बेहद जरूरी है, कि आप एक Dedicated Charger के इस्तेमाल से ही अपनी व्हीकल केा चार्ज करें. जिससे कि आपको परेशानियों का सामना ना करना पड़ें. इसके अलावा अगर आप चाहे तो अपने स्कूटर के लिए स्टैंडर्ड एसी चार्जर को भी इस्तेमाल में ले सकते है.
ना करें Overcharge
अगर आपके पास केाई भी इलेक्ट्रिक वाहन मौजुद है तो आपको इस बात का पता होना चाहिए कि आपको इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा चार्ज कभी भी नही करना चाहिए. इससे उनकी माइलेज और उनकी क्षमता दोनों पर ही बुरा प्रभाव देखनें को मिल सकता है. ऐसे में कार को ओवरचार्ज करने से आपको हमेशा बचना चाहिए. आपको बतादें, कि कई बार जब आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को ओवरचार्ज करते है, तो इससे आपकी कार के अंदर आग लगने या शाॅर्ट सर्किट का खतरा बढ़ सकता है.
बारिश में चार्ज करने से बचे
अगर आप बारिश के मौसम में अपनी कार को चार्ज कर रहे है, या स्कूटर को चार्ज कर रहे है. तो ऐसे में आपको सावधानी बरतनी चाहिए. आपकेा बतादें, कि बारिश के मौसम में चार्ज करते वक्त शाॅर्ट सर्किट का खतरा कुछ ज्यादा बढ़ सकता है. इकसे अलावा अगर आपको अपनी कार या स्कूटर चार्ज करना भी पड़ रहा है, तो पोर्ट और चार्जर को अच्छे से चेक करें. जिसका सूखा होना बहुत ज्यादा जरूरी है.