These Tips You Must Follow While Driving Car in the Mountain Trip
जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि गर्मी का प्रकोप अब काफी ज्यादा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में लोग अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ में गर्मियों कर छुटिटयों के दौरान कही बाहर घूमने के लिए जाते ही है. देखा गया है, कि ज्यादातर लोग गर्मियों के मौसम में ठंडी जगहों पर या पहाड़ों वाली जगहों पर ही घूमना ज्यादा पसंद करते है. ऐसे में अगर आप भी आप कही Mountain Trip प्लान कर रहे है, तो इससे पहले अपनी गाड़ी को इस ट्रिप के लिए तैयार कर लीजिए. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी ट्रिप को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बना सकते है. तो आइए जानते है
पहाड़ों में ना करें ओवरटेक
आपको बतादें, कि पहाड़ों के पतले रास्तों पर आपको ओवरटेक करने से बचना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन एरिया में एक्सीडेंट के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है. पहाड़ों के रास्तों पर वाहनों को मोड़ने में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिससे कि आपको नुकसान भी पहुंच सकता है.
स्लो स्पीड के साथ में करें ड्राइव
अगर आप पहाड़ों में ड्राइव करते है, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपकेा स्लो स्पीड के साथ ही में ड्राइव करना है. क्योंकि पहाड़ी रास्ते काफी संकरी होते है. ऐसे में स्लो स्पीड के दौरान आप अपनी गाड़ी पर भी अच्छा कंट्रोल रख सकेंगे. साथ ही में आपको बतादें, कि अगर आप स्लो स्पीड के साथ ड्राइव करते है, तो इससे आस पास के नजारों का मजा भी आप उठा सकेंगे.
कम गियर में करें ड्राइव
अगर आप पहाड़ों में ड्राइव कर रहे है, तो आपको बतादें कि जैसे ही आप चढ़ाई की और बढ़ने लग जाते है तो ग्रैविटी कम होती जाती है. जिससे कि आपकी कार की स्पीड भी कम होने के चांस होते है. ऐसे में कम गियर पर ही ड्राइव करना आपके लिए सेफ होगा.