Bike Tips: अब जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि गर्मियों का मौसम आ चुका है. जिसमें कि इस मौसम के दौरान वाहनों में होने वाली दिक्कतें भी बढ़ जाती है. आपकेा बतादें, कि कई बार तेज धूप में या गर्मी में Bike बाइक या कार को खड़ी करने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तो इस तरह की कंडीशन में ये बेहद जरूरी है, कि आप अपने वाहनों का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप गर्मियों के मौसम में अपनी बाइक का ख्याल रख सकते है. तो चलिए जानते है
टाइम टू टाइम करांए सर्विस
आपको बतादें, कि अगर आप चाहते है कि गर्मी के मौसम में आपकी बाइक बिलकुल सही तरीके से काम करें. तो ऐसे में ये बेहद जरूरी है, कि टाइम टू टाइम अपनी बाइक की सर्विस कराते रहे. जिससे कि आपकी बाइक में कोई कमी आए तो वो कमी समय रहते ही ठीक हो जाए. ऐसा इसलिए है, क्योंकि गर्मी के मौसम में बहुत सी बार हम अपनी बाइक को जब ड्राइव करते है, तो इसका इंजन गर्म हो जाता है. जिससे कि आपकी Bike engine बाइक के इंजन और Oil दोनों को ही नुकसान दे सकता है. तो ये बेहद जरूरी है, कि टाइम से अपनी बाइक की सर्विस करांए.
एयर फिल्टर साफ रखें
जानकारी के लिए बतादें, कि जब भी आप गर्मी के मौसम में ड्राइव करते है, तो एयर फिल्टर गंद हो जाता है क्योंकि इसके अंदर धूल और मिटटी जमा हो जाती है. जिससे कि बाइक चलाने में आपकेा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.क्योंकि ऐसी स्थिति में इंजन तक आसानी से हवा नही पहुंच सकती है. ऐसे में ड्राइव करने से पहले अपनी बाइक को एक बार अच्छे से इस एयर फिल्टर को साफ करें.
टायर्स का रखें ख्याल
ड्राइव करते वक्त कई बार हमारी बाइक के टायर्स भी खराब या पंक्चर हो जाते है. जिसमें कि आपको ये ध्यान में रखना चाहिए कि आप टायर्स को बेहतर बनांए रखें. इसलिए अगर आपकी बाइक के टायर्स खराब हो चुके है, तो ऐसे में बाइक के टायर्स को टाइम टू टाइम चेंज कर लें. सर्विस के दौरान भी आप अपनी बाइक के टायर्स को चेंज करा सकते है. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि गर्मियों के टाइम में अगर आप अपनी बाइक के टायर्स में नाइट्रोज गैस भराते है, तो इससे आपकी बाइक के टायर्स सही तरीके से काम करते है.