Car Tips: आपकेा बतादें, कि इस समय देश के अंदर बहुत सी बेहतरीन गाड़ियों को समय के साथ लाॅन्च किया जा रहा है. जहां पर कंपनियां भी एक से बढ़कर एक कार माॅडल को पेश कर रही है. ऐसे में लोग अक्सर अपनी गाड़ियों में सबसे ज्यादा सिर्फ एक ही चीज देखते ही कि अगर गाड़ी बेहतर Average एवरेज दे पाती है या नही. कई बार ऐसा देखा जाता है, कि लोग कुछ गलितयों के कारण से अपनी गाड़ी की एवरेज को कम कीर लेते है. जिससे कि उनकी गाड़ी ज्यादा दूरी पर नही चल पाती है. ऐसे में अगर आप भी अपनी गाड़ी की एवरेज को बढ़ाना चाहती है, तो ये खबर आपके लिए है. जहां पर हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिनकी मदद से आप अपनी गाड़ी की एवरेज को बेहतरीन कर सकते है. तो आइए जानते है.
स्टार्ट करते ही कभी भी ना करें ड्राइव
आपको बतादें, कि अगर आप ये चाहते है कि आपकी कार की एवरेज सही रहे और आपको यात्रा करने के दौरान किसी मुश्किल का सामना ना करना पड़े तो इसके लिए ये बेहद जरूरी है कि आप स्टार्ट करते ही अपनी कार को ड्राइव बिलकुल भी ना करें. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि जब भी आप ड्राइव करते है तो इंजन का तापमान काफी कम होता है. ऐसे में आपको ड्राइव नही करना चाहिए. क्योंकि इससे आपकी गाड़ी के इंजन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है, कि आप कार को ड्राइव करने से पहले अपने कार के इंजन को थोड़ी देर के लिए चलाकर के छोड़ दे जिसके बाद ही आपको ड्राइव करना चाहिए.
स्पीड को रखें कम
बहुत सी बार ये देखा गया है, कि जब भी हम कार को ड्राइव करते है, तो कई बार ओवरस्पीडिंग के कारण से लोगों की कार की एवरेज पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है. जिससे कि एवरेज कम हो सकती है. ऐसे में जरूरी है, कि अप अपनी कार की स्पीड को सामान्य से ज्यादा ना होने दें.
टाइम से करांए गाड़ी की सर्विस
अगर आप अपनी कार की टाइम से सर्विस नही कराते है, तो इससे भी आपकी गाड़ी की एवरेज पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है, कि आप टाइम से सर्विस कराते रहे. बतादें, कि सर्विस कराने आपकी गाड़ी के सभी फंक्शन सही रूप से काम करते रहेंगे.