Thyroid Diet:
आज कल के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों को कई तरह की बीमारियां होने लगी है. जिसमें कि Diabetes डायबिटीज और Thyroid आज कल एक तरीके से आम बीमारी हो चुकी है. आपको बतादें, कि इन बीमारियों के लक्षण भी कुछ इस प्रकार से बाॅडी में दिखाई देते है जिनसे कि ये पता लगा पाना भी मुश्किल है कि शरीर के अंदर कोई बीमारी पनप रही है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि गुजरते वक्त के साथ में Thyroid थायराॅइड की समस्या आज कल आम देखनें को मिल रही है. जिसमें कि महिलाएं इस बीमारी का शिकार ज्यादा हो रही है. जिसका सबसे बड़ा कारण है, कि आज कल का Lifestyle और दूसरा Hormonal imbalance . आपको बतादें, कि जब बाॅडी में Hormonal imbalance होता है, तो ऐसे में शरीर के अंदर कई बीमारियां घर करने लग जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Thyroid बीमारी के कुछ लक्षणों के बारें में बताने के लिए जा रहे है. वहीं कुछ टिप्स के बारें में भी आप यहां जान सकते है, जिनकी मदद से आप इस बीमारी को कंट्रोल में रख सकते है.
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि महिलाओं में Thyroid की ये बीमारी आम देखी जाने लगी है. जिसके लक्षण भी बेहद आम है. आपको बतादें, कि शरीर के अंदर Thyroid थाराॅइड की बीमारी बन चुकी है. तो ऐसे में इंसान का वजन तेजी से बढ़ने लग जाता है. साथ ही में उन्हे बहुत कम भूख का एहसास होता है. इस बीमारी में लोगों को नींद काफी ज्यादा आती है. ये सभी तरह के लक्षण इस बीमारी में देखनें को मिलते है. तो चलिए जानते है कि इस बीमारी को आप किन फूड आइटम्स की मदद से कंट्रोल में रख सकते है.
सी वीड/Sea Weed का सेवन
आपको बतादें, कि ये एक समुद्री सब्जी है. जिसके अंदर भरपूर मात्रा में केल्प आयोडीन को पाया जाता है. वहीं इसके सेवन से आपके शरीर में थायराॅइड की समस्या को खत्म किया जा सकता है. क्योंकि अगर आप इस सब्जी का सेवन करते है, तो इससे थायराॅइड ग्रंथी Thyroid Glands आपके शरीर में बेहतर रूप से कार्य करता है.
मछली का सेवन
जानकारी के लिए बतादें, कि शरीर के अंदर Iodine आयोडीन की कमी जब होती है, तो इससे थायराॅइड बीमारी का खतरा भी उतना ही बढ़ जाता है. ऐसे में अगर मछली का सेवन करते है, तो आपके बाॅडी में पर्याप्त मात्रा में आयोडीन पहुंच जाता है. जिससे कि आप इस बीमारी से बचाव कर सकते है.
डेयरी प्रोडक्टस/Dairy Products
शरीर में थायराॅइड की दिक्कत को अगर आप कम करना चाहते है. तो इसके लिए जरूरी है कि आप डेयरी प्रोडक्टस का सेवन ज्यादा से ज्यादा करे.ं जिससे कि आपको इस बीमारी से बचाव करने में आसानी हो. वहीं डेयरी प्रोडक्टस के सेवन से आपके शरीर में कई बीमारियों को भी खत्म किया जा सकता है.